Elon Musk की कंपनी X पर इस देश में लगा 3 लाख 86 हजार डॉलर का जुर्माना, जानें वजह

Elon Musk's X fined : यह कार्रवाई बाल यौन शोषण (child sexual exploitation) से जुड़े सवालों पर सहयोग नहीं देने के लिए की गई है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 17 अक्टूबर 2023 09:51 IST
ख़ास बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया में एक्‍स पर लगाया गया जुर्माना
  • सवालों के सही से जवाब देने में कंपनी नाकाम रही
  • बाल यौन शोषण के मामलों को लेकर पूछे गए थे सवाल

कंपनी से पूछा गया था कि वह बाल यौन शोषण के प्रसार, यौन उत्पीड़न और बाल यौन शोषण की लाइवस्ट्रीमिंग से कैसे निपटती है।

Photo Credit: Reuters

Australia fined Elon Musk's X : एलन मस्‍क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स' (X) (पूर्व में ट्विटर) पर ऑस्‍ट्रेलिया में भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर ने एक्स पर 3 लाख 86 हजार डॉलर (लगभग 3 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये) का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई बाल यौन शोषण (child sexual exploitation) से जुड़े सवालों पर सहयोग नहीं देने के लिए की गई है। कंपनी से पूछा गया था कि वह बाल यौन शोषण के प्रसार, यौन उत्पीड़न और बाल यौन शोषण की लाइवस्ट्रीमिंग से कैसे निपटती है। इन सवालों के सही से जवाब देने में कंपनी नाकाम रही। 

रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि एक्स ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि बाल यौन शोषण से निपटना उसकी पहली प्राथमिकता है। लेकिन यह सिर्फ बात नहीं हो सकती, हमें ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। 

एक्‍स के पास 28 दिनों का वक्‍त है। कंपनी को उस पर लगाए गए जुर्माने पर जवाब देना होगा या तय वक्‍त में जुर्माने का भुगतान करना होगा। बताया गया है कि कंपनी इस मामले में पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने में नाकाम रही। हालांकि यह मामला सिर्फ एक्‍स तक सीमित नहीं है। 

ऑस्‍ट्रेलियाई ई-सेफ्टी ऑफ‍िस ने गूगल, टिकटॉक, ट्विच और डिस्कॉर्ड समेत कुछ कंपनियों को एक लीगल मेमो भेजते हुए बाल शोषण सामग्री (child exploitation content) को लेकर सवाल पूछे थे। बाकी कंपनियों के रेस्‍पॉन्‍स को लेकर अभी जानकारी नहीं है। फ‍िलहाल एक्‍स पर जुर्माना लगाए जाने की बात सामने आई है। 

एक्‍स से जुड़ी अन्‍य खबरों की बात करें, तो हाल में कंपनी ने हमास से संबंधित 100 से ज्‍यादा अकाउंट्स को बंद किया है। यूरोपियन यूनियन की ओर से एक्‍स को इस बारे में चेताया गया था। एक्‍स की CEO लिंडा याकारिनो ने यह बात कन्‍फर्म की है कि इजरायल-हमास युद्ध के बाद सैकड़ों अकाउंट को बंद किया गया है और कई अकाउंट्स के कंटेंट को ब्‍लॉक किया गया है। ये हैंडल्‍स हमास से जुड़े थे और गलत जानकारियां फैला रहे थे। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी के साथ Oppo Find X9 Pro, Find X9 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. WhatsApp के देसी कॉम्पटीटर Arattai में भी आज रात से मिलेगा व्हाट्सएप जैसा फीचर!
  3. क्या Cognizant इस खास सॉफ्टवेयर से कर्मचारियों पर रख रहा है नजर? कंपनी की ओर से आया बड़ा बयान
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone में आया गेम-चेंजर फीचर, Siri को बदल सकेंगे यूजर्स, लेकिन केवल...
  2. Asus ProArt P16 भारत में हुआ लॉन्च, 64 GB तक RAM, जानें प्राइस, फीचर्स
  3. WhatsApp के देसी कॉम्पटीटर Arattai में भी आज रात से मिलेगा व्हाट्सएप जैसा फीचर!
  4. क्या Cognizant इस खास सॉफ्टवेयर से कर्मचारियों पर रख रहा है नजर? कंपनी की ओर से आया बड़ा बयान
  5. 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी के साथ Oppo Find X9 Pro, Find X9 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. स्टूडेंट ने कॉलेज में बनाया प्रोजेक्ट, Google ने थमा दिया 1 लाख का बिल!
  7. ChatGPT में अब कर पाएंगे 20 लोग एक साथ चैट, AI देगा सवालों के जवाब
  8. OnePlus 15R भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर जारी, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें
  9. 50 इंच स्मार्ट टीवी पर आई बेस्ट डील्स, Flipkart पर मिल रहे सस्ते
  10. भारत के इस राज्य ने बना दिया AI वाला पहला कंप्यूटर, तुरंत देगा आपके सवालों का जवाब
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.