Clubhouse ने अपनी एंड्रॉयड ऐप का बीटा वर्जन भारत सहित कई देशों में रोल आउट करने की घोषणा कर दी है। अभी तक यह ऐप केवल iOS पर ही उपलब्ध थी। मई की शुरुआत से एंड्रॉयड के लिए इसकी टेस्टिंग अभी यूएस में ही चल रही थी। अब डिवेलेपर्स ने इसे 18 मई से ब्राजील, जापान और रूस में रोल आउट करने की घोषणा कर दी है। वहीं नाइजीरिया और भारत में यह 21 मई सुबह तक रोल आउट कर दी जाएगी। Clubhouse निमंत्रण आधारित ऑडियो सोशल मीडिया ऐप है जो कि साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आई थी जब एलन मस्क और अन्य सेलिब्रिटी की चैट्स इसमें देखी गई थीं।
Clubhouse ने इसकी बीटा टेस्टिंग यूएस में मई के पहले सप्ताह में कुछ सीमित टेस्टर्स की संख्या के साथ शुरू की थी। मगर एक सप्ताह के बाद इसका एंड्रॉयड़ बीटा वर्जन पूरे देश में लॉन्च कर दिया गया। इसके डिवेलेपर्स ने ट्वीट के जरिये शेयर किया है कि यह ऐप जल्दी ही विश्व के बाकी देशों के पास भी अपने सटीक समय पर पहुंच रही है जिसमें ब्राजील, भारत, जापान, नाइजीरिया और रूस भी शामिल हैं।
ट्वीट के अनुसार इस ऐप का एंड्रॉयड रोलआउट इस पूरे हफ्ते भर तक जारी रहेगा और शुक्रवार की दोपहर तक Clubhouse ऐप पूरे विश्व भर में उलब्ध हो जाएगी। यह ऐप का पब्लिक बीटा वर्जन होगा। अभी इसका स्थिर एंड्रॉयड वर्जन लॉन्च घोषित नहीं किया गया है।
Clubhouse की लोकप्रियता उस वक्त आसमान छूने लगी जब Elon Musk और अन्य सेलिब्रिटी इस ऐप की चैट्स में देखे गए। अब अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म भी इस ऐप का अपना स्वयं का संस्करण इजाद करने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे कि Twitter, Instagram, Discord और Reddit के साथ ही अन्य ने भी इसकी प्रतिद्वंदी ऐप लॉन्च कर दी हैं। Twitter ने Twitter Spaces को लॉन्च किया, Discord ने अपना Stage Channel लॉन्च किया, Instagram का अपना Live Rooms है। वहीं Reddit ने Reddit Talk और Telegram ने Voice Chats 2.0 लॉन्च कर दिया है।
इसके अलावा Facebook और LinkedIn भी अपने विकल्पों पर काम कर रहे हैं। इसी बीच Mark Cuban की Fireside ऑडियो चैट और पॉडकास्टिंग ऐप जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है।