इंडियन एंजेल नेटवर्क के कारपूल ऐप ओराही ने मंगलवार को ऑड-ईवनडटकॉम वेबसाइट का अधिग्रहण कर लिया। ऑड-ईवनडटकॉम की शुरुआत 13 साल के अक्षत मित्तल ने की थी।
इस मसौदे से संबंधित किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी के मुताबिक कंपनी अक्षत मित्तल के साथ लंबे समय के लिए साझेदारी की है और अक्षत को अपनी टेक व डोमेन एक्सपर्ट एडवाइजरी बोर्ड में जगह दी है।
मित्तल ओराही के साथ टेक्निकल और डोमेन से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे और अपने डाटाबेस में मौजूद 30,000 यूजर को ओराही में शामिल करेंगे। ऑड-ईवनडटकॉम पर आने वाले यूजर अब ओराहीडॉटकॉम वेबसाइट और ऐप एक्सेस कर पाएंगे और इंस्टेंट कारपूल कर पाएंगे। कंपनी के मुताबिक ओराही के कुल यूजर बेस अब 70,000 आंकड़े को पार कर जाएगा।
2015 में दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने से पहले शुरू हुई ऑड-ईवनडॉटकॉम अपने वेब पोर्टल के जरिए लोगों को कारपूल सर्विस मुहैया कराती है। इस वेब पोर्टल पर कार मालिक और यात्रा की चाहत रखने वाले लोग अपनी निजी जानकारी, कार टाइप, यात्रा की जानकारी जैसी जानकरी देकर एक-दूसरे से मिलते हैं।
नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में 9 वीं के छात्र अक्षत मित्तल ने कहा, ''मैं खुश हूं कि ऑड-ईवनडॉटकॉम पर अब पहले से ज्यादा संख्या में यूजर होंगे। इस साझेदारी से यात्रियों के लिए एक आसान इंटरफेस उपलब्ध हो पाएगा और वे एक ही प्लेटफॉर्म पर ज्यादा डाटाबेस होने से यूजर को आसानी होगी। ''