बेस्ट फ्री फोटो एडिटर एंड्रॉयड ऐप आपके लिए

हमने कई फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड किए और उनमें से कुछ बेहतर फोटो एडिटिंग निकाले, जिनसे हम काफी प्रभावित हुए। आइए इनके बारे में जानते हैं...

विज्ञापन
प्रणय परब, अपडेटेड: 23 मार्च 2018 18:14 IST
आज के इस सोशल मीडिया दौर में लगभग हर कोई फोट क्लिक कर पोस्ट कर रहा है। हम सभी समझते हैं कि हर तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक नहीं होती। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन से कम बेहतर तस्वीर आती है तो आप किसी न किसी फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं। हमने 3 तस्वीरें लीं। जिनमें एक सेल्फी, दूसरी होटल रूम की पिक्चर और तीसरी पहाड़ों की तस्वीर। इन तीनों तस्वीर में हमने कुछ एडिटिंग ऐप इस्तेमाल किए। हमने कई फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड किए और उनमें से कुछ बेहतर फोटो एडिटिंग निकाले, जिनसे हम काफी प्रभावित हुए। आइए इनके बारे में जानते हैं...
 

Instagram

आज के दिनों में लोकप्रिय सोशल मीडिया माध्यम के साथ-साथ इंस्टाग्राम एक फोटो एडिटिंग ऐप भी है। कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर 'फिल्टर' के साथ जाने वाली तस्वीरों का अंदाज़ा इंस्टाग्राम ने काफी पहले ही लगा लिया था। इस ऐप के ज़रिए सैच्युरेशन, शार्पनेस, कंट्रास्ट और अन्य फिल्टर लागू किए जा सकते हैं।
 

Snapseed

अब बात स्नैपसीड की। गूगल के अधिकार वाला स्नैपसीड फोटो एडिटर जेपीजी और आरएडब्ल्यू, दोनों ही फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह ऐप आपकी डीएसएलआर से खींची गई तस्वीरों में भी मददगार है। इसमें फोटो के लेवल और कर्व्स को एडजस्ट किया जा सकता है। यह 8 कंट्रोल प्वॉइंट्स को एडजस्ट करने में सक्षम है। यह ऐप फोटो में आवश्यकतानुसार ब्लर इफेक्ट भी डाला जा सकता है।
 
 

Vsco

आईफोन और एंड्रॉयड, दोनों डिवाइस की मदद से आप इस फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप इंस्टाग्राम और फेसबुक, दोनों के फोटो एडिटिंग फीचर आप इसमें प्रयोग कर पाएंगे। विस्को के फिल्टर हमें खासा पसंद आए। फोटॉग्रफी का शौक रखने वालों को यह ऐप पसंद आ सकता है।
 
 

Pixlr

ऑटोडेस्क का पिक्सल आर एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप है। ऐप का इंटरफेस साफ-सुथरा है और इसमें फिल्टर ऐप्लाई करने के लिए काफी आसान स्टेप हैं। इसमें पिक्सलेट टूल है, जिसके ज़रिए आप तस्वीर को ब्लर कर सकते हैं। तस्वीर का एक हिस्सा अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं। साथ ही ब्राइट और डार्क भी कर सकते हैं।
 
 

Aviary

एवियरी का यूआई हमें खास तौर पर पसंद आया। इसमें दिए गए टूल आसानी से इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। यहां आप फ्रेम और स्टीकर प्रयोग कर पाएंगे, ब्यूटिफिकेशन और अन्य एडिटिंग करने की भी यहां सुविधा रहेगी। इसमें दिया गया एनहेंस फीचर कलर करेक्शन और बुनियादी ब्राइटनेस और सेच्युरेशन को एडजस्ट करता है। डूडल भी जोड़ने की सुविधा इसमें यूज़र को मिलती है।
 
 

Lens Distortions

लेंस डिस्टॉर्शंस ऐप के ज़रिए आप तस्वीर में कुछ अलग और बेहतरीन इफेक्ट डाल सकते हैं। लाइट सोर्स, फॉग, बारिश जैसे बैकग्राउंड आप इसके ज़रिए जोड़ सकते हैं। खास बात यह कि ये इफेक्ट काफी असल मालूम होते हैं। यह ऐप पूरी तरह मुफ्त है लेकिन कुछ खास इफेक्ट के लिए यह मासिक सब्सक्रिप्शन मांगता है। इसका एंड्रॉयड वर्ज़न बीटा में ही है लेकिन इसने हमारी पड़ताल में बेहतर काम किया।
 
 

APUS Camera

एपीयूएस कैमरा ऐप के ज़रिए आप कोलाज़, मेकअप, फिल्टर जैसे टूल इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इसमें कुछ फन फीचर भी हैं, जिसमें आप फोटो डालकर उम्र, लिंग आदि पता कर सकते हैं। साथ ही फिल्टर्ड सेल्फी के ज़रिए आप सेल्फी को मज़ेदार बनाकर पोस्ट कर पाएंगे। एपीयूएस कैमरा ऐप ने बेहतर प्रदर्शन किया। आप इसे एंड्रॉयड में मौज़ूद फोटो लैब और आईफोन में मीतू से पा सकते हैं।
 

इसके अलावा हम आपको बता दें कि प्रिज़्मा और पिक्सआर्ट जैसे ऐप भी हमने इस्तेमाल किए। लेकिन इन्होंने उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। कुछ पेड ऐप जैसे एसकेआरडब्ल्यूटी भी बेहतर एडिटिंग ऐप हैं, जो आपको बेहतर सेवाएं देंगे। फोटो एडिटिंग ऐप की भरमार को देखते हुए कुछ ऐप हमसे ज़रूर छूटे होंगे लेकिन बताए गए ऐप में से चुनाव कर आप फोटो की बेहतर एडिटिंग कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  2. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  4. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  5. HMD Touch 4G भारत में लॉन्च, फीचर फोन स्मार्टफोन के बीच बनेगा ब्रिज, जानें फीचर्स
  6. OnePlus 15s में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  2. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
  3. AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?
  4. OnePlus 15s में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जल्द लॉन्च की तैयारी
  5. HMD Touch 4G भारत में लॉन्च, फीचर फोन स्मार्टफोन के बीच बनेगा ब्रिज, जानें फीचर्स
  6. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  7. BSNL की धमाकेदार वापसी! Airtel और Vi को पीछे छोड़ जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, जानें Jio का हाल
  8. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. CCTV कैमरा हो सकता है मिनटों में हैक, ये छोटी से चूक गलत हाथों में भेज देगी आपकी निजी वीडियो
  10. कंपनियों का सीक्रेट राइटर निकला AI: 4 में से 1 प्रेस रिलीज अब इंसान नहीं, मशीन लिख रही है!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.