एयरटेल का म्यूज़िक ऐप विंक म्यूज़िक ने मंगलवार को बताया कि ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर पर ढाई करोड़ से ज्यादा बार डाउनलो़ड किया जा चुका है। एयरटेल ने विंक म्यूज़िक ऐप को सितंबर 2014 में लॉन्च किया था।
फिलहाल इस ऐप पर यूज़र द्वारा हर रोज डेढ़ करोड़ से ज्यादा गाने प्ले किए जाते हैं।
विंक के सीईओ कार्तिक सेठ ने एक बयान में कहा, ''हम यूज़र का इतना ज्यादा प्यार पाकर रोमांचित हैं। हम ज़िंदगी में म्यूज़िक को जरूरी मानते हैं और हमें भरोसा है कि म्यूज़िक स्ट्रीम की संभावनाओं को हम सिर्फ सबके सामने लाए हैं।''
विंक म्यूज़िक पर 12 भाषाओं में 500 म्यूज़िक लेबल से ज्यादा कलेक्शन मौजूद है। इस ऐप में जेनर और मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट उपलब्ध हैं जो यूज़र को ऐप इस्तेमाल के समय शानदार अनुभव देती हैं।
2जी नेटवर्क पर विंक म्यूज़िक स्ट्रीम करने के दौरान 2जी ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ डाटा सेव मोड यूज़र को मदद करता है। इस ऐप में एक लोकल एमपी3 प्लेयर भी मिलता है जिससे यूज़र अपने डिवाइस में मौजूद गानों को ऐप में ही प्ले कर सकते हैं।
हाल ही में, विंक म्यूज़िक ने अपनी मोबाइल साइट www.wynk.in लॉन्च की थी। इस साइट पर यूज़र अपने मोबाइल पर किसी ब्राउज़र में जाकर म्यूज़िक स्ट्रीम कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।