Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। अब इस स्मार्टफोन के न्यू लीक से पता चला है कि ये फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के नाम से आएगा। टिपस्टर ने इसके अलावा फोन की 3C नेटवर्क सर्टिफिकेशन लिस्टिंग को भी शेयर किया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 55W सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग का भी फीचर मिलेगा। पिछले हफ्ते वीवो X60 सीरीज के लॉन्च के समय कंपनी द्वारा Vivo X60 Pro + को टीज किया गया था।
Vivo X60 Pro+ के बारे में एक पॉप्युलर टिपस्टर Digital Chat Station ने वीबो पर जानकारी साझा की है। इससे पहले आपको बता दें कि
Vivo X60 और
Vivo X60 Pro को पिछले साल 30 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। Vivo X60 Pro+ इस सीरीज में न्यू प्रीमियम फोन होगा, जिसे जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X60 Pro+ के बारे में लीक रिपोर्ट से पता चला है कि फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ पेश किया जाएगा। Vivo X60 Pro+ इस सीरीज में पहला फोन होगा, जिसमें इस न्यू प्रोसेसर को दिया जाएगा। इससे पहले हाल में लॉन्च हुए Vivo X60 और Vivo X60 Pro को Samsung Exynos 1080 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था।
Vivo X60 Pro+ के बारे में टिपस्टर ने जानकारी दी है कि इस फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन को डिस्प्ले में सिंगल पंच होल कट आउट के साथ पेश किया जा सकता है।
Vivo X60 Pro+ में Zeiss सर्टिफाइड ऑप्टिकल लेंस दिया जा सकता है। टिपस्टर के मुताबिक ये स्मार्टफोन Zeiss's T कोटिंग के साथ पेश किया जाएगा। My Fix Guide की
रिपोर्ट के मुताबिक इस नए वीवो फोन को 20 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।