अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने हाल ही में कुछ ऐसे वायरल पोस्ट जरूर देखे होंगे जहां लोग अपने डॉग या कैट को इंसानी अवतार में दिखा रहे हैं। कुत्ता बिजनेस सूट में दिख रहा है, बिल्ली पोज दे रही है जैसे किसी म्यूजिक वीडियो की स्टार हो, और ये सब हो रहा है AI की मदद से। ये नया ट्रेंड है, AI Pet to Human Transformation और ये इंटरनेट पर तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसमें लोग अपने पेट्स की फोटो को AI टूल्स के जरिए इस तरह प्रोसेस कर रहे हैं कि वो इंसान के रूप में कैसे दिखते, ये सामने आ जाता है।
अब सवाल यह है कि क्या आप भी ऐसा कर सकते हैं, वो भी बिना पैसे खर्च किए? जवाब है, हां। कुछ ऐसे फ्री AI टूल्स हैं, जो आपको अपने पेट्स की तस्वीरों को ह्यूमन में बदलकर दे सकते हैं, वो भी बिना किसी कोडिंग या डिजाइन स्किल के। नीचे हम इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं:
AI की मदद से अपने पेट को इंसान में कैसे बदलें?
Step 1: एक क्लियर फोटो चुनें
- अपने पेट (डॉग, कैट या कोई भी एनिमल) की ऐसी तस्वीर लें जिसमें चेहरा साफ दिख रहा हो।
- सीधे कैमरा की तरफ देख रही हो तो और बेहतर होगा।
- बैकग्राउंड सिंपल हो, जिससे AI को पहचानने में दिक्कत न हो।
Step 2: एक अच्छा AI टूल चुनें
आप इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- ChatGPT (DALL·E इंटीग्रेटेड)
- Bing Image Creator
- Midjourney (Discord के जरिए)
- Fotor AI Pet Avatar या Lensa AI (मोबाइल ऐप्स के लिए)
टिप: अगर टूल फोटो अपलोड सपोर्ट नहीं करता, तो आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में पेट की डिटेल्स दे सकते हैं।
Step 3: सही प्रॉम्प्ट लिखें
AI को आप जितनी डिटेल दोगे, आउटपुट उतना ही अच्छा होगा।
उदाहरण के लिए:
"Generate a realistic human version of a golden retriever. The human should have soft brown hair, friendly eyes, casual clothes, and a warm personality. Keep the style modern and aesthetic, Instagram-ready."
या हिंदी में:
"मेरे पेट डॉगी को इंसानी रूप में दिखाओ - फ्रेंडली एक्सप्रेशन, ब्राउन हेयर, कूल जैकेट पहने हुए, ऐसा लग रहा हो जैसे वो कोई Vlogger हो।"
Step 4: इमेज को सेव करें, कस्टमाइज करें और शेयर करें
AI टूल से बनी इमेज को आप सीधा सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं या किसी फोटो एडिटिंग ऐप (जैसे Canva, Snapseed) से थोड़ा टचअप दे सकते हैं।