IT नौकरियों के लिए AI बन सकता है खतरा! सर्वे में खुलासा

सर्वे के अनुसार, इन लोगों ने चिंता जाहिर की कि AI उनके वर्तमान स्किल्स को आसानी से पीछे छोड़ सकता है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 25 अगस्त 2024 08:57 IST
ख़ास बातें
  • सर्वे में US और UK के 1200 एग्जिक्यूटिव और आईटी प्रोफेशनल्स शामिल।
  • 69 प्रतिशत ने माना कि AI उनको उनकी जगह से बिल्कुल हटा सकता है।
  • जल्द ही IT इंडस्ट्री में इसका व्यापक असर भी देखने को मिल सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब इन्सानी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यानी कृत्रिम बुद्धि अब इन्सानी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। लगभग दो साल पहले AI ने दस्तक दी थी, तब से लेकर अब तक यह हमारे जिंदगी में कई तरीकों से शामिल हो चुका है। फिर चाहे वह सरकारी कामकाज हो, टेक कंपनियां हों, स्मार्टफोन इंडस्ट्री हो या मेडिकल क्षेत्र हो। AI को लेकर एक सबसे बड़ा डर जो इन्सानों के जहन में है वो यह है कि कहीं AI, टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन्सानों की जरूरत को ही खत्म न कर दे। यानी जो काम अभी इन्सान कर रहे हैं, अगर वो सारा काम AI को सौंप दिया जाए तो करोड़ों लोगों के लिए रोजगार खत्म हो सकता है! अब इसी बात को लेकर एक और सर्वे सामने आया है जो एक चौंकाने वाला खुलासा करता है। 

AI को लेकर शुरू से ही दो मत रहे हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि AI लोगों की मदद करेगा, उनके काम को आसान बना देगा और जिंदगी पहले से ज्यादा सरल होगी। लेकिन इसके साथ-साथ इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि इससे नौकरियां भी प्रभावित होंगी। प्लूरलसाइट (Pluralsight) की ओर से एक सर्वे किया गया है। सर्वे में US और UK के 1200 एग्जिक्यूटिव और आईटी प्रोफेशनल्स को शामिल किया गया। जिसमें 74 प्रतिशत केवल IT इंडस्ट्री से थे। 

सर्वे के अनुसार, इन लोगों ने चिंता जाहिर की कि AI उनके वर्तमान स्किल्स को आसानी से पीछे छोड़ सकता है। यानी भविष्य में कंपनियां उनकी बजाए AI से काम लेना ज्यादा पसंद कर सकती हैं। भाग लेने वालों में 69 प्रतिशत ने माना कि AI उनको उनकी जगह से बिल्कुल हटा सकता है। लेकिन यहां पर एक उम्मीद भी प्रोफेशनल्स में दिखाई दी। 96 प्रतिशत का मानना है कि बदलते वक्त के अनुसार वे AI स्किल्स सीखने और निखारने को प्राथमिकता देकर इस रेस में आगे बने रह सकते हैं और AI को उनके करियर पर हावी होने से रोक सकते हैं।  

सर्वे इसी निष्कर्ष पर आता है कि AI जाहिर तौर पर नौकरियां पैदा करने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने वाला टूल है, लेकिन इसके साथ ही यह कई तरह की नौकरियों को खत्म करने की क्षमता भी रखता है। कहा गया है कि 35% लोग अब AI में इनवेस्ट करना चाहते हैं ताकि कंपनियों में गैर जरूरी नौकरियों यानी रिक्तियों को खत्म किया जा सके। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि AI एक दो धारी तलवार है। इसके अपने फायदे हैं, तो नुकसान भी हैं। जल्द ही IT इंडस्ट्री में इसका व्यापक असर भी देखने को मिल सकता है। 

आईटी प्रोफेशनल्स एक बात पर जरूर एकमत दिखाई देते हैं कि AI को इस्तेमाल करने के लिए कंपनी में उसी तरह का स्टाफ होना भी बहुत जरूरी है। अगर AI टूल्स को सही ढंग से इस्तेमाल करने वाला स्टाफ ही नहीं होगा तो इससे कोई फायदा नहीं लिया जा सकता है। लगभग 96 प्रतिशत आईटी प्रोफेशनल इस बात से सरोकार रखते हैं। इसलिए इससे पता चलता है कि आने वाले समय में ऐसे प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ेगी जो जेनरेटिव AI के मास्टर हों। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: AI, IT industry, IT and AI, AI in IT

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Rs 5,000 में 5G फोन! 8 जुलाई को मार्केट में उतर रहा AI+, लॉन्च होंगे 2 स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट
  2. Nothing की Headphone (1) के लॉन्च की तैयारी, 1,040mAh हो सकती है बैटरी
  3. Xiaomi ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक केतली, अब पानी उबालना भी होगा स्मार्ट
  4. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  5. MP पुलिस BSNL के नेटवर्क से परेशान! 80,000 से ज्यादा SIM होंगे Airtel में पोर्ट
  6. iOS 26 में हैं 2 हिडन फीचर्स, एक लाइव ट्रांसलेशन और दूसरा...
  7. Xiaomi 16 Ultra में Sony LYT-900 के बजाय मिल सकता है SmartSens कैमरा
  8. Realme 15 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट वाले कैमरा फीचर्स
  9. Lenovo का Yoga Tab Plus जल्द होगा भारत में लॉन्च, 10,200mAh की बैटरी
  10. Rs 5,000 में 5G फोन! 8 जुलाई को मार्केट में उतर रहा AI+, लॉन्च होंगे 2 स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.