आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (AI) की ताकत का अंदाजा अब होने लगा है। एआई पर बेस्ड एक ऐप ‘पढ़ाई' (PadhAI) ने सिर्फ 7 मिनट में UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा 2024 का पेपर सॉल्व कर दिया। पीटीआई भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेपर को सॉल्व करके उसने 200 में से 170 नंबर हासिल किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'पढ़ाई' ऐप को जो नंबर मिले, वो नेशनल लेवल पर टॉप में जगह बनाते हैं। एआई की यह ताकत चौंकाने वाली है।
‘PadhAI' ऐप को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) के स्टूडेंट्स की एक टीम ने तैयार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 'द ललित होटल' में शिक्षा जगत के जाने माने गेस्ट, यूपीएससी से जुड़े लोगों समेत पत्रकारों की मौजदूगी में रविवार को ऐप के जरिए क्वेश्चनपेपर हल किया गया।
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है। उसके बाद इसके क्वेश्चनपेपर को एआई से हल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्वेश्चनपेपर को सॉल्व करने में सिर्फ 7 मिनट लगे।
कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट यूट्यूब और ऐप से जुड़ी वेबसाइट पर भी किया गया, जहां सवाल और सवालों के जवाब पब्लिक के लिए मौजूद थे।
इस बारे में ‘PadhAI' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्तिकेय मंगलम ने कहा कि यह पिछले 10 साल में यूपीएससी की परीक्षाओं में मिले सबसे ज्यादा नंबर हैं। हमारा मानना है कि यह अपनी तरह का पहला आयोजन है लेकिन आने वाले कुछ साल में इस तरह के आयोजन आम हो जाएंगे क्योंकि कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट एआई की मदद से जल्दी और सटीक रूप से क्वेश्चनपेपर्स को सॉल्व करने की होड़ में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि एआई से जुड़े प्रयोग भारत में बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक स्टूडेंट ने एआई कुर्सी बनाई है। गोरखपुर के स्टूडेंट की बनाई एआई कुर्सी में बैठते ही नेताओं को उनके वादे याद दिलाए जाते हैं। यह भी पता चल जाता है कि उन्होंने कितने वादों को पूरा किया।