साल के अंत में आमतौर पर कई जगहों पर काफी कम टेम्पेरेचर रहता है। उदाहरण के लिए, चीन में रिपोर्ट्स के अनुसार, नवंबर 26 के बाद से विंटर सीजन में सबसे तेज कोल्ड वेव होने के आसार जताए जा रहे हैं। इस मौसम से 30 से ज्यादा प्रोविंस, रीजन और शहर प्रभावित होंगे। यहां बारिश, स्नो और स्ट्रांग विंड्स के भी आसार जताए जा रहे हैं। सर्दियों की तैयारी के लिए, Xiaomi ने स्मार्ट टेम्पेरेचर कंट्रोल हीटिंग स्कार्फ लॉन्च किया है।
Xiaomi स्मार्ट टेम्पेरेचर कंट्रोल हीटिंग स्कार्फ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस नए प्रोडक्ट के बारे में Xiaomi के CEO Lei Jun ने अपने Weibo पेज से बताया था। यह स्मार्ट हीटिंग स्कार्फ यूजर को वार्म रखने के काम आता है। ऐसे करने के लिए यह एक बिल्ट-इन DuPont थर्मल इंसुलेशन फिलिंग मटेरियल का इस्तेमाल करता है। यह हाई-प्यूरिटी कार्बन नैनोट्यूब फिल्म हीटिंग टेक्नोलॉजी और टेम्पेरेचर सेंसर दोनों को एक तरह से अडॉप्ट कर लेता है। यह स्कार्फ मात्र 3 सेकंड में गर्म हो जाता है। इसमें हीटिंग टेम्पेरेचर को 3 स्तर – 38°C, 45°C, और 50°C पर सेट किया जा सकता है। इसमें मौजूद बड़ी हीटिंग शीट सिर्फ ठण्ड से बचाव नहीं करती बल्कि गर्दन को गर्म भी रखती है।
सेफ्टी की बात करें तो स्कार्फ ओवर-करंट, ओवर-टेम्पेरेचर, शार्ट-सर्किट, ओपन-सर्किट और अन्य सुरक्षा भी प्रदान करता है। अगर कुछ गड़बड़ लगे तो इसका सिस्टम अपने आप पावर-ऑफ हो जाएगा। इसे वाशिंग मशीन में धोया भी जा सकता है।
Xiaomi स्मार्ट टेम्पेरेचर कंट्रोल हीटिंग स्कार्फ की कीमत
यह स्मार्ट हीटिंग स्कार्फ काफी किफायती भी है। कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 149 yuan ($21) रखी गई है। इसे फिलहाल चीन में
Youpin वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह भी बता दें, अगर आप स्मार्ट टेम्परेचर-कंट्रोल्ड हीटिंग स्कार्फ का आर्डर देते हैं तो आपको 5000mAh का पावर बैंक फ्री मिलेगा।