Xiaomi ने नई स्मार्टवॉच Xiaomi Watch S2 को लॉन्च किया है जो कि Xiaomi Watch S1 की सक्सेसर है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 46mm और 42mm डिस्प्ले विकल्पों में पेश किया है। इसी के साथ यह 1.43 इंच और 1.32 इंच डिस्प्ले में आती है। वियरेबल में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) आदि। कंपनी ने इसके साथ सिंगल चार्ज में 12 दिन की बैटरी लाइफ होने की बात कही है।
Xiaomi Watch S2 की कीमत और उपलब्धता
शाओमी वॉच एस2 की कीमत 999 युआन (लगभग 11,800 रुपये) है जिसमें इसका 42mm डिस्प्ले वेरिएंट आता है। जबकि इसके 46mm डिस्प्ले वेरिएंट को 1,099 युआन (लगभग 13,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। कलर्स की बात करें तो इसे ब्लैक, लाइट गोल्ड और सिल्वर में खरीदा जा सकता है। इसके साथ लेदर या सिलिकॉन स्ट्रैप का ऑप्शन मिलता है। वियरेबल चीन में खरीद के लिए
उपलब्ध है।
Xiaomi Watch S2 के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Watch S2, जैसा कि पहले बताया गया है, Xiaomi Watch S1 की सक्सेसर है। स्मार्टवॉच को 46mm और 42mm डिस्प्ले विकल्पों में पेश किया गया है। इसी के साथ यह 1.43 इंच और 1.32 इंच डिस्प्ले में आती है। इसमें 353ppi की पिक्सल डेंसिटी है और 466 × 466 पिक्सल का रेजॉल्यूशन है। स्मार्टवॉच MIUI Watch OS पर चलती है। यह एंड्रॉयड 6.0 और आईओएस 12.0 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करती है। वियरेबल में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिसमें साइकलिंग, हाइकिंग, फुटबॉल, रनिंग आदि शामिल हैं। इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग आदि।
शाओमी ने स्मार्टवॉच में नया सेफ्टी ट्रैकिंग फीचर दिया है। इसकी मदद से यूजर्स इमरजेंसी के समय अपनी जियोलोकेशन भेज एक SOS मैसेज के साथ भेज सकते हैं। यानि कि आपात स्थिति में यह जल्द से जल्द आप तक मदद पहुंचाने में कारगर साबित हो सकती है। इसके अलावा इस वॉच में अलार्म, रिमाइंडर, स्टॉपवॉच, और मैसेज नोटिफिकेशन फीचर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए यह ब्लूटूथ v5.2 को सपोर्ट करती है। इसकी मदद से यूजर कॉल करने के साथ ही रिसीव भी कर सकता है। इसमें एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है। वॉच में 5ATM वॉटर रसिस्टेंस भी दिया गया है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो इसके 46mm वेरिएंट में 500mAh बैटरी है। कंपनी ने इसमें सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैटरी बैकअप दे सकने की बात कहती है। वहीं, 42mm वेरिएंट में 305mm बैटरी के साथ आता है जिसमें सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैटरी बैकअप देने की बात कही गई है।