शाओमी ने पिछले हफ्ते चीन में बच्चों के लिए नई एमआई बनी स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। 299 चीनी युआन (करीब 3,000 रुपये) वाली एमआई बनी स्मार्टवॉच एमआईडॉटकॉम पर खरीदने के लिए
उपलब्ध है।
शाओमी की यह पहली स्मार्टवॉच है जो बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह वॉच कई सारे ऐसे फीचर से लैस है जो माता-पिता को बच्चों पर नजर रखने में मदद करेंगे। कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में पहली एडल्ट स्मार्टवॉच
लॉन्च करेगी।
एमआई बनी स्मार्टवॉच की कुछ सबसे खास फीचर में जीपीएस (ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम) कनेक्टिविटी है जो ग्लोनास और वाई-फाई के साथ आता है। स्मार्टवॉच वॉयस कॉल और पहले से ऐम्बेड सिम कार्ड के साथ आती है। इस डिवाइस में परिवार के 6 सदस्यों तक के नंबर स्टोर किए जा सकते हैं और उनसे मुफ्त बात की जा सकती है। कंपनी का कहना है कि जब आपका बच्चा आसपास ना हो तो परिवार के सदस्य ऐप के जरिए उनसे सीधे बातचीत कर सकते हैं। स्मार्टवॉच से सिर्फ एक टैप कर परिवार के सदस्यों को कॉल की रिसीव और भेजी जा सकती है।
बच्चों के लिए बनाई गई नई शाओमी स्मार्टवॉच की सबसे खास अहमियत है कि इसकी मदद से माता-पिता अपने स्मार्टफोन से घर के आसपास और स्कूल या दूसरे रास्तों पर सेफ्टी एरिया मार्क कर सकते हैं। इसके अलावा माता-पिता स्मार्टवॉच के जरिए बच्चे की लोकेशन मॉनीटर कर सकते हैं। बच्चों द्वारा प्रीसेट एरिया को छोड़ने पर माता-पिता को नोटिफिकेशन मिल जाएगी।
इसके अतिरिक्त एमआई बनी स्मार्टवॉच में इमरजेंसी की स्थिति के लिए एक एसओएस बटन दिया गया है जो माता-पिता को एक सिग्नल भेजता है। अजनबियों से आने वाली कॉल ऑटोमैटिकली रिजेक्ट हो जाती है। स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ भी है। डिवाइस बच्चों की नींद की क्वालिटी को भी ट्रैक कर सकता है। स्मार्टवॉच ऐप प्रतिदिन होने वाली एक्टिविटी को ऑटोमैटिक रिकॉर्ड कर लेती है और यह रिकॉर्डिंग लगातार तीन महीनों तक की जा सकती है।
एमआई बनी स्मार्टवॉच में एक एलईडी डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले है जो कॉर्निंग लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। स्मार्टवॉच में 300 एमएएच की बैटरी है जिसके 6 दिन तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। एमआई बनी स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 4.2 और उसके बाद के वर्जन वाली एंड्रॉयड डिवाइस को सपोर्ट करती है। आईओएस 8 और उसके बाद के आईओएस वर्जन भी सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच ब्लू और पिंक कलर में मिलेगी।