Xiaomi आज बेंगलुरु में Smarter Living इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस महीने के शुरुआत में शाओमी ने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजे थे। मीडिया इनवाइट भेजने के बाद से Xiaomi इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट से संबंधित टीजर जारी कर रही थी। वीडियो टीजर के मुताबिक, आज लॉन्च इवेंट के दौरान Mi Band 3, नया Mi TV मॉडल, स्मार्ट कैमरा और Air Purifier से पर्दा उठेगा। इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। इवेंट के दौरान कोई भी नया स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। दोपहर 12 बजे आप इस पेज पर क्लिक कर, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को घर बैठे आसानी से देख पाएंगे। फिलहाल, ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इवेंट की स्ट्रीमिंग YouTube पर भी होगी। यदि हमें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त होती है तो हम आपको सूचित करेंगे। यह बात तो कंफर्म है कि आज इवेंट के दौरान Mi Band 3 को लॉन्च किया जाएगा। इसका टीज़र कुछ दिन पहले Amazon.in पर जारी किया गया था। इस ई-कॉमर्स साइट के टीज़र से यह साफ है कि शाओमी मी बैंड 3 एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। अमेजन पर फिलहाल Coming Soon का बैनर नजर आ रहा है, साथ ही इच्छुक ग्राहकों के लिए नोटिफाई बटन भी दिया गया है।
फिलहाल, भारत में शाओमी मी बैंड 3 की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, चीन में Mi Band 3 का दाम 169 चीनी युआन (करीब 1,800 रुपये) से शुरू होता है। Xiaomi ने मी बैंड का एनएफसी वर्ज़न भी उतारा है जो 199 चीनी युआन (करीब 2,100 रुपये) का है। याद रहे कि भारत में Mi Band 2 को सितंबर में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। याद करा दें कि Mi Band 3 में 0.78 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगी जो पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी है। बता दें कि Mi Band 2 में 0.42 इंच का ओलेड पैनल है। मी बैंड 3 में हार्ट रेट सेंसर और triaxial acceleration सेंसर है।
इवेंट से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में ट्विटर पर शेयर किए GIF को देखने से पता चलता है कि इवेंट के दौरान पांच प्रोडक्ट्स से पर्दा उठ सकता है। एक आइकन में आंख बनी नजर आ रही है जो मी होम स्मार्ट कैमरा की और इशारा कर रही है। पॉपकॉर्न आइकन स्मार्ट टीवी लॉन्च, एयर आइकन मी एयर प्यूरीफायर लॉन्च होने का संकेत दे रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट में लोकेशन आइकन भी नजर आ रहा है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि यह किस और इशारा कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन