Mi Band 9 में आया खास हेल्थ डेटा शेयरिंग फीचर! जानें कैसे करता है काम

कंपनी ने हाल ही में Mi Band 9 को लॉन्च किया था।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 11 अगस्त 2024 17:00 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi के फिटनेस बैंड Mi Band 9 में नया फीचर आया है।
  • फिटनेस बैंड में 2.5D ऑलवेज-ऑन AMOLED टच डिस्प्ले है।
  • यूजर अपने नजदीकियों को हेल्थ डेटा शेयर कर सकता है।

Mi Band 9 में 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

Xiaomi के फिटनेस बैंड Mi Band 9 में नया फीचर आया है। यूजर्स अब अपने हेल्थ डेटा को शेयर भी कर सकेंगे। यानि अपनी एक्टिविटी, स्लीप, हार्ट रेट और अन्य हेल्थ डेटा को यूजर अपने दोस्तों, या परिवार के साथ शेयर कर सकेंगे। Mi Band 9 को कंपनी ने कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया था। इस फिटनेस बैंड में 2.5D ऑलवेज-ऑन AMOLED टच डिस्प्ले है। यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी से लैस है। वियरेबल Xiaomi HyperOS पर काम करता है। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में। 

Xiaomi के फिटनेस बैंड में हेल्थ डेटा शेयरिंग फीचर जोड़ा गया है। Sports Health ऐप की मदद से यूजर अपने दोस्तों, या परिवार को एक इन्विटेशन भेज सकते हैं। उसके बाद आपके करीबी ऐप के माध्यम से वियरेबल से जुड़ जाते हैं। और यूजर अपने नजदीकियों को हेल्थ डेटा शेयर कर पाता है। ITHome के अनुसार, शेयर किए जा सकने वाले डेटा में हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न, ब्लड प्रेशर, स्टेप्स, स्टैंडिंग टाइम, एक्टिविटी इंटेंसिटी, वजन, और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल आदि के आंकड़े शामिल हो सकते हैं। 

लेटेस्ट फिटनेस बैंड की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में Mi Band 9 को लॉन्च किया था। यह चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है। Mi Band 9 में 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा, यह एक 2.5D ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है जिसमें टच फीचर भी दिया गया है। यह फिटनेस बैंड ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी से लैस है। वियरेबल Xiaomi HyperOS पर काम करता है। यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। 

स्मार्ट बैंड में 233mAh की बैटरी दी गई है जो कि 21 दिनों तक चल सकती है। Mi Band 9 में प्रीसेट स्पोर्ट मोड भी आता है। यह हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल जैसी हेल्थ मॉनिटर फीचर्स से लैस है। फिटनेस वियरेबल ब्लड प्रेशर लेवल और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग को भी सपोर्ट करता है। Mi Band 9 के नॉन-एनएफसी वर्जन की कीमत CNY 249 (लगभग 2,900 रुपये) है, जबकि एनएफसी-सपोर्टेड वेरिएंट CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) में आता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  2. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  3. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  4. Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
  5. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
  6. अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
  7. क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
  8. 34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर
  9. Realme GT 8 Pro: आ रहा दुनिया का पहला 'डिजाइन बदलने वाला' कैमरा फोन, जानें सबकुछ
  10. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.