Xiaomi Mi Band 3, Mi Air Purifier 2S को आज खरीदने का मौका, यहां से खरीदें

Mi Band 3 और Mi Air Purifier 2S की सेल ई-कॉमर्स Amazon.in और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर दोपहर 12 बजे होगी। Mi Air Purifier 2S को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से भी दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा।

विज्ञापन
Ankit Chawla, अपडेटेड: 28 सितंबर 2018 10:14 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi Mi Band 3 को भारत में 1,999 रुपये में बेचा जाएगा
  • Mi Band 3 में बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है
  • Mi Air Purifier 2S की भारत में कीमत 8,999 रुपये है
चीन की निर्माता कंपनी Xiaomi ने गुरुवार को बेंगलुरु में आयोजित स्मार्टर लिविंग इवेंट के दौरान Mi Band 3 और Mi Air Purifier 2S समेत कई स्मार्ट प्रोडक्ट को लॉन्च किया। आज मी बैंड 3 औरे मी एयर प्यूरीफायर 2एस की सेल ई-कॉमर्स Amazon.in और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर दोपहर 12 बजे होगी। Mi Air Purifier 2S को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से भी दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा। मी होम और अन्य ऑफलाइन पार्ट्नर पर भी यह प्रोडक्ट जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इवेंट के दौरान शाओमी ने  Mi TV 4C Pro, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4 Pro, Mi Luggage और Mi Home Camera 360 को भी लॉन्च किया था।
 

Xiaomi Mi Band 3, Mi Air Purifier 2S की भारत में कीमत

शाओमी मी बैंड 3 को भारत में 1,999 रुपये में बेचा जाएगा। फिटनेस बैंड का एनएफसी वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। चीन में NFC मॉडल की कीमत 199 चीनी युआन (लगभग 2,100 रुपये) है। मी एयर प्यूरीफायर 2एस की भारत में कीमत 8,999 रुपये है। याद करा दें कि भारत में शाओमी के पहले एयर प्यूरीफायर की कीमत 9,999 रुपये थी।
 

Mi Band 3 फीचर और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi Band 3 में बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। नए डिस्प्ले में यूज़र इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के अलर्ट तो देख ही पाएंगे, साथ में मौज़ूदा वक्त, स्टेप्स की संख्या और हार्ट रेट का भी ज़िक्र होगा। यह 128x80 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है। लेटेस्ट मी बैंड मॉडल में हार्ट-रेट (पीपीजी) सेंसर है। यह ट्राइएक्सियल एक्सेलेरेशन सेंसर के साथ आता है। इसमें स्लीप मॉनीटर करने की भी सुविधा है। इसके अलावा बैटरी 110 एमएएच की है। यह ब्लूटूथ 4.2 बीएलई कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है।
 
इस फिटनेस बैंड के इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स को थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमीटर से बनाया गया है। इसका एडजस्टेबल लेंथ 15.5 से 21.6 सेंटीमीटर है। इसे ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। ट्रैकर का डाइमेंशन 1.79x4.69x1.2 सेंटीमीटर है और फिटनेस बैंड का वज़न 20 ग्राम है।शाओमी मी बैंड 3 में मोशन ट्रैकिंग के साथ हेल्थ मैनेजमेंट फीचर भी है। यह वाटर-रेसिस्टेंट भी है। इसके बारे में 50 मीटर तक डीप वाटर में डूबने पर कुछ नहीं होने का दावा किया गया है। Xiaomi ने आईपी रेटिंग के बारे में कुछ नहीं बताया है। शाओमी मी बैंड 3 एंड्रॉयड 4.4 और उसके बाद, या आईओएस 9.0 और उसके बाद के ओएस वर्ज़न पर चलने वाले डिवाइस के साथ काम करेगा। Xiaomi ने यह भी दावा किया है कि पीडोमीटर बेहतर हो गया है। इसमें कॉलर आईडी/ रीजेक्ट फीचर है। इसके अलावा एक जगह पर लंबे वक्त तक ना बैठने देने के लिए रीमाइंडर भी लगाया जा सकता है।
 

Xiaomi Mi Air Purifier 2S के स्पेसिफिकेशन

Mi Air Purifier 2S कंपनी के पुराने एयर प्यूरीफायर का अपग्रेड वर्जन है। Purifier 2S में हाई प्रिसिशन लेसर सेंसर मौजूद है जो 0.3 माइक्रोन पिक्सल जितने छोटे से छोटे कणों को भी फिल्टर करता है। इसमें 360 डिग्री ट्रिपल लेयर फिल्टर भी दिया गया है जो कीटाणुओं आदि को आपसे दूर रखता है। सबसे खास बात तो यह है कि शाओमी का यह एयर प्यूरीफायर Amazon Alexa और Google Assistant इंटीग्रेशन के साथ आता है। नाइट मोड में
यह Air Purifier 4.8 वाट पावर और 30Db वाल्यूम लेवल पर होता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  2. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  3. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  5. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  6. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  7. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  8. भारत के इंटरनेट के मार्केट में जल्द होगी Musk की स्टारलिंक की एंट्री, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर 
  9. Oppo K13 Turbo सीरीज में मिलेगी RGB लाइटिंग और फैन, इस महीने लॉन्च
  10. Amazon Rewards Gold: Prime Day Sale से पहले ग्रहकों को बड़ा तोहफा! हर खरीद पर मिलेगा फायदा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.