Sonos Ace वायरलेस हेडफोन को मंगलवार, 21 मई को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया। कंपनी ने ओवर-द-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन के डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता का खुलासा किया है। नए प्रोडक्ट को इस साल के अंत में सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। सोनोस ने हेडफोन की कीमत की भी घोषणा की है। नए हेडफोन नॉयस कैंसलेशन, लॉसलेस ऑडियो कनेक्टिविटी और डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड साउंड एक्सपीरिएंस से लैस आते हैं। इसमें आठ माइक्रोफोन मिलते हैं और इसे सोनोस मोबाइल ऐप से पेयर किया जा सकता है।
Sonos Ace की कीमत, उपलब्धता
Sonos Ace की
कीमत $449 (लगभग 37,400 रुपये) या EUR 499 (लगभग 45,100 रुपये) है। यह 5 जून से
प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। इसे दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और सॉफ्ट व्हाइट में पेश किया गया है।
Sonos Ace स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Sonos Ace में दो 40 mm डायनेमिक ड्राइवर और आठ माइक्रोफोन मिलते हैं। यह तीन अलग-अलग नॉयस कंट्रोल मोड के साथ आता है, जिनमें एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) जो बाहरी शोर को रोकता है, अवेयर मोड जो हल्के-फुल्के परेशान करने वाले बाहरी शोर को रोकता है और आखिर में 'Off' जो ANC और अवेयर मोड दोनों को बंद कर देता है।
हेडफोन सोनोस स्मार्टफोन ऐप के साथ पेयर हो सकता है, जो यूजर्स को ऑडियो के बास, ट्रेबल और लाउडनेस को एडजस्ट करने की सुविधा देता है। ऐप यूजर्स को डॉल्बी के हेड-ट्रैकिंग फीचर को ऑन या ऑफ करने देता है। यह फीचर होम थिएटर जैसे ऑडियो एक्सपीरिएंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
सोनोस का नया हेडफोन ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और साथ ही इसमें 3.5 mm पोर्ट भी मिलता है। बाएं कप के निचले भाग में एक एलईडी लाइट है, जो हेडफोन के कनेक्शन स्टेटस को दिखाती है। इसमें एक कंटेंट की (key) भी शामिल है, जो वॉल्यूम एडजस्ट करने के काम आती है, साथ ही इसके जरिए मीडिया प्लेबैक और कॉल भी कंट्रोल कर सकते हैं।
Sonos Ace में 1,060mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह ANC या अवेयर मोड के साथ 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक या 24 घंटे का कॉल टाइम दे सकता है। कहा गया है कि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए इसे शून्य से 100 प्रतिशत तक पूरी तरह चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लगता है, जबकि यह केवल तीन मिनट के चार्ज में तीन घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। हेडफोन का वजन 312 ग्राम और माप 191 x 160 x 85 mm है।