Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में पहली स्थानीय रूप से निर्मित स्मार्टवॉच Redmi Watch Move को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच को फिटनेस और वेलनेस ट्रैकिंग से लेकर स्मार्ट टास्क मैनेजमेंट और हैंड्स-फ्री कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। रेडमी वॉच मूव जॉगिंग से लेकर, काम पर मीटिंग रिमाइंडर चेक करने या फिर चलते-फिरते कॉल मैनेज करने के लिए बेहतर विकल्प है। यहां हम आपको Redmi Watch Move के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi Watch Move Price
Redmi Watch Move की कीमत
1,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच प्री-ऑर्डर के लिए 24 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी, जबकि बिक्री 1 मई से शुरू होगी। यह स्मार्टवॉच 4 कलर ऑप्शन जैसे कि सिल्वर स्प्रिंट, ब्लैक ड्रिफ्ट, ब्लू ब्लेज और गोल्ड रश में उपलब्ध है।
Redmi Watch Move Features
Redmi Watch Move में स्लीक 2.5D कर्व्ड डिजाइन के साथ 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 390x450 पिक्सल और ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। यह ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आती है। Watch Move यूजर्स को 140+ वर्कआउट मोड प्रदान करती और 98.5% ट्रैकिंग एक्यूरेसी मिलती है, जिससे रनिंग, कैलोरी मॉनिटर और टाइम योगा सेशन को ट्रैक किया जा सकता है। यह वॉच हार्ट रेट, SpO₂, स्ट्रेस और स्लीप साइकल को ट्रैक करती है, इसके अलावा दिन और रात का बेहतर हेल्थ डाटा मिलता है। मासिक धर्म साइकल ट्रैकिंग के साथ यह वॉच महिलाओं को उनके हेल्थ को बेहतर तरीके से समझने और मैनेज करने में भी मदद करती है।
वॉच पूरे दिन पहनने के लिए तैयार किए गए एंटी-एलर्जी, एंटी-बैक्टीरियल टीपीयू स्ट्रैप के साथ आती है। यह वॉच धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे इसे डेली उपयोग जैसे कि जिम, वॉटर स्पोर्ट, ट्रेकिंग, ट्रैवल और वर्क के लिए बेहतर माना जाता है। यह वॉच Xiaomi HyperOS पर काम करती है, जिससे डिजिटल लाइफ आसान हो जाती है। यह नोट्स, टास्क, कैलेंडर इवेंट और रियल टाइम वेदर अपडेट प्रदान करती है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह हिंदी भाषा का भी सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह वॉच एक बार चार्ज होकर 14 दिनों तक चल सकती है, वहीं ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले चालू होने पर बैटरी 5 दिनों तक ही चलेगी।