Redmi Buds 4 Active भारत में जल्दी ही लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख और उपलब्धता की घोषणा कर दी है। इन्हें Xiaomi Pad 6 के साथ अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। Redmi Buds 4 Active TWS ईयरबड्स में गूगल फास्ट फंक्शनैलिटी और एन्वायरमेंटल नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसका एक कलर भी रिवील किया है। ईयरबड्स ब्लैक कलर ऑप्शन में स्टेम डिजाइन के साथ आएंगे। आइए Buds 4 Active TWS के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंपनी ने
रेडमी बड्स 4 एक्टिव के लॉन्च की तारीख एक माइक्रोसाइट के माध्यम से
शेयर की है। ईयरबड्स 13 जून को शाओमी पैड 6 के साथ आएंगे। इसकी उपलब्धता को अमेजन इंडिया द्वारा कन्फर्म किया गया है। प्रोडक्ट के लिए एक बड़े
पेज को ई-कॉमर्स साइट पर लाइव किया गया है। इसमें
बड्स 4 एक्टिव की स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है।
रेडमी बड्स 4 एक्टिव स्टेम डिजान के साथ आएंगे। ये ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इसका चार्जिंग केस पेबल शेप में आएगा और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ बोटम में चार्जिंग इंडिकेटर दिया गया है। ईयरबड्स में बेहतर ऑडियो के लिए Bass Pro ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें एनवायर्नमेंटल नॉयज कैंसलेशन (ENC) और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट दिया गया है।
वहीं, शाओमी ने 13 जून को भारत में शाओमी पैड 6 का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। टैबलेट को 2 अलग-अलग कलर्स में पेश किया जाएगा। इसमें डॉल्बी-विजन डिस्प्ले के साथ डॉल्बी अट्मॉस सपोर्ट ऑडियो सिस्टम मिलेगा। डिवाइस एंड्राइड 13 MIUI 14 पर काम करेगा। टैबलेट में 8,840mAh बैटरी दी जाएगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
Xiaomi Pad 6 में स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ शाओमी का सेकंड-जनरेशन स्मार्ट पेन आएगा। कंपनी के अनुसार, टैबलेट की मोटाई 6.55mm और वजन 490 ग्राम है।