Realme Buds T01 TWS Launched : रियलमी ने गुरुवार को Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। इनके साथ कंपनी ने नए टीडब्ल्यूएस ईयफोन्स भी उतारे, जिनका नाम Realme Buds T01 है। 1500 रुपये की प्राइस कैटिगरी में आने वाले नए रियलमी बड्स 28 घंटों तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं। ब्लैक और वाइट कलर्स में आने वाले बड्स का डिजाइन एयरपॉड्स से मिलता-जुलता है। एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा भी इनमें दी गई है।
Realme Buds T01 TWS Price
Realme Buds T01 की कीमत 1299 रुपये है। यह ब्लैक और वाइट कलर्स में आते हैं। इन्हें कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट,
एमेजॉन से लिया जा सकेगा।
Realme Buds T01 TWS Specifications
Realme Buds T01 TWS में एयरपॉड जैसा डिजाइन और मैट फिनिश दी गई है। 13एमएम का डायनैमिक बास ड्राइवर और पीईटी डायफ्राम इनमें लगा है। दावा है कि इससे साफ आवाज अच्छे बास के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि Buds T01 लाइटवेट हैं और कानों में अच्छे से फिट हो जाते हैं। ईयरबड्स में इंटेलिजेंट टच कंट्रोल मिलता है, जिसकी मदद से म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है। कॉल उठाई और काटी जा सकती है।
जैसा कि हमने बताया Realme Buds T01 में एआई एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा है। इससे शोर भरे वातावरण में नॉइस कम किया जा सकता है।
Realme Buds T01 में 40mAh की बैटरी हरेक बड में लगी है। यह एक बार चार्ज होने पर 7 घंटे चल जाती है। स्टोरेज केस में मौजूद 400 एमएएच बैटरी से कुल 28 घंटों की बैटरी लाइफ Realme Buds T01 ऑफर कर सकते हैं। सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इन बड्स को कई घंटे इस्तेमाल में लाया जा सकता है। ये ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और गूगल फास्ट पेयर के साथ फटाफट डिवाइस से कनेक्ट हाे जाते हैं।