Realme ने आज भारत में Realme GT 6 स्मार्टफोन के साथ Realme Buds Air6 Pro भी लॉन्च किए हैं। नए TWS इयरफोन बीते महीने लॉन्च हुए Buds Air6 के साथ शामिल हो गए हैं। Air6 Pro में स्टैंडर्ड मोड की तुलना में अपग्रेड और बेहतर स्पेसिफिकेशन हैं। यहां हम आपको Realme Buds Air6 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme Buds Air6 Pro Price
Realme Buds Air6 Pro की कीमत 4,999 रुपये है। बैंक ऑफर और अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ 4,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन के मालमे में ईयरबड्स सिल्वर ब्लू और टाइटेनियम ट्वाइलाइट कलर्स में उपलब्ध हैं। ईयरबड्स 27 जून से ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Realme Buds Air6 Pro Specifications
Realme Buds Air6 Pro पावरफुल बेस और ट्रेबल देने के लिए 11mm वूफर और 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर से लैस है। एक्टिव नॉयज कैंसलेशन के साथ TWS इयरफोन 50dB तक के किसी भी आसपास के नॉयज को खत्म कर सकते हैं। यह एनवॉयर्मेंट के आधार पर नॉयज में कमी को भी समझदारी से एडजेस्ट करते हैं।
Realme Buds Air6 Pro में सिलिकॉन ईयरटिप्स वाला स्टेम और ईयरबड है। इयरफोन IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। ईयरबड्स इन-ईयर डिटेक्शन फीचर के साथ आता है। ऑडियो डिवाइस हाई रेज ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए एलडीएसी कोडेक के साथ हाई-रेज ऑडियो प्रदान करता है। इसके अलावा सुनने के बेहतर अनुभव के लिए 360-डिग्री स्पेटियल ऑडियो भी है।
प्रत्येक ईयरबड कॉल पर क्रिस्टल क्लियर क्वालिटी के लिए ईएनसी के साथ तीन माइक्रोफोन से लैस है। इसमें एक पर्सनलाइज ऑडियो एल्गोरिदम भी है जो 5 मिनट के हियरिंग टेस्ट के आधार पर कस्टमाइज साउंड प्रदान करता है। Realme Buds Air6 Pro में Google फास्ट पेयर सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी से लैस है। इन्हें एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी दावा करती है कि ईयरबड्स ANC के बिना 10 घंटे और चालू होने पर 7.5 घंटे तक चल सकते हैं। चार्जिंग केस के साथ बैटरी लाइफ 40 घंटे तक बढ़ जाती है।