Realme ने आज मंगलवार को भारत और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में नए TWS
Realme Buds Air 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं। केस के साथ सिंगल चार्ज में 48 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है। इयरफोन 53dB तक एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) और 45ms तक लो लेटेंसी मोड का सपोर्ट करते हैं। Buds Air 7 Pro में AI लाइव ट्रांसलेटर, फेस टू फेस ट्रांसलेटर और AI इंक्वायरी जैसे AI फीचर मिलते हैं। आइए Realme Buds Air 7 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme Buds Air 7 Pro Price
कीमत की बात करें तो Realme Buds Air 7 Pro की भारत में कीमत
5,499 रुपये है। ये फिएरी रेड, ग्लोरी बेज, मेटालिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इन इयरफोन की बिक्री देश में ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Myntra और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए 30 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Realme Buds Air 7 Pro Features, Specifications
Realme Buds Air 7 Pro में 11mm और 6mm ड्यूल डैक ड्राइवर सेटअप दिया गया है। इनमें 6 माइक AI सपोर्टेड नॉयज कैंसलेशन सिस्टम है और 53dB ANC तक सपोर्ट करते हैं। इयरफोन सामान्य इन-ईयर डिजाइन से लैस हैं। Buds Air 7 Pro हाई-रेज ऑडियो वायरलेस सर्टिफिकेशन और LHDC ऑडियो कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं। TWS इयरफोन स्विफ्ट पेयर, ब्लूटूथ 5.4 और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। इयरफोन ऑडियो-विजुअल लैग के लिए 45ms तक लो लेटेंसी का सपोर्ट करते हैं। इयरफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग है।
Buds Air 7 Pro इयरफोन AI लाइव ट्रांसलेटर जैसे AI फीचर को सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स Gemini AI वॉयस एसिस्टेंट के जरिए लाइव ट्रांसलेशन पा सकते हैं। फेस टू फेस ट्रांसलेटर फीचर रियल-टाइम कन्वर्सेशन ट्रांसलेशन और वॉयस ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा देता है, जबकि AI इंक्वायरी टूल यूजर को Google Gemini तक आसान एक्सेस मिलता है। बैटरी की बात करें तो Buds Air 7 Pro एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक चल सकते हैं। LHDC के साथ कुल प्लेबैक समय 28 घंटे तक कम हो जाता है। वहीं 10 मिनट के क्विक चार्ज से 11 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है। चार्जिंग केस का वजन लगभग 43.4 ग्राम और प्रत्येक ईयरफोन का वजन लगभग 4.89 ग्राम है।