Nothing Ear 3 TWS ईयरफोन जल्द होंगे लॉन्च! कंपनी ने शेयर किया टीजर
Nothing Ear 3 TWS ईयरफोन जल्द होंगे लॉन्च! कंपनी ने शेयर किया टीजर
Nothing Ear 3 पिछले साल नवंबर से अफवाहों में है। पहले उनके जनवरी 2024 में लॉन्च होने की अटकलें थीं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 28 मार्च 2024 21:09 IST
Nothing ने अपना सबसे पहला प्रोडक्ट जुलाई 2021 में पेश किया था
ख़ास बातें
Nothing ने अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के लिए टीजर जारी किया है
इसके Nothing Ear 3 TWS होने की संभावना है
अपकमिंग ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स Nothing Ear 2 के सक्सेसर होंगे
विज्ञापन
Nothing Ear 3 जल्द लॉन्च हो सकता है। जबकि लॉन्च की तारीख और यहां तक कि प्रोडक्ट भी फिलहाल आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं हुआ है, यूके स्थित कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया चैनलों पर एक टीजर जारी किया है, जो एक और नए प्रोडक्ट की ओर इशारा देता है। इसके नथिंग ईयर 3 होने की उम्मीद है। नथिंग ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की अपनी पहली जोड़ी - Nothing Ear 1 - 2021 में लॉन्च की थी। Nothing Ear 2 को 2022 में पेश किया गया था। ऐसे में Nothing Ear 3 ईयरफोन के मार्केट में आने की संभावना बहुत ज्यादा बनती है।
यूके स्थित कंपनी ने बुधवार को X पर एक वीडियो टीजर पोस्ट किया। टीजर में एक मेंढक को ब्लैक बीटल के ऊपर कूदते हुए दिखाया गया है। ब्लैक बीटल Nothing Ear 2 का मैसकॉट था। टीजर अगली पीढ़ी के वायरलेस ईयरबड्स के आने की ओर इशारा देता है। मेंढक Ear 3 का मैसकॉट हो सकता है।
Nothing Ear 3 पिछले साल नवंबर से अफवाहों में है। पहले उनके जनवरी 2024 में लॉन्च होने की अटकलें थीं।
Nothing ने जुलाई 2021 में 5,999 रुपये की कीमत पर पारदर्शी डिजाइन के साथ Ear 1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च करके अपनी यात्रा शुरू की। एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) वाले प्रीमियम ईयरबड्स को मार्च 2022 में एक Nothing Ear 2 के रूप में सक्सेसर मिला।
नथिंग ईयर 3 में ईयर 2 ईयरबड्स की तुलना में काफी अपग्रेड होने की उम्मीद है। बाद वाले की कीमत भारत में 9,999 रुपये है।
नथिंग ईयर 2 11.6 mm कस्टम ड्राइवर के साथ आता है जिसमें प्रत्येक ईयरपीस में तीन एआई-सपोर्टेड माइक्रोफोन मिलते हैं। ये एक्टिव नॉइस कैंसलेशन देते हैं। ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है और यह LHDC 5.0, AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी