Noise ने भारतीय बाजार में नई स्मार्ट रिंग पेश की है। यह खासतौर से उन यूजर्स के लिए है जो हेल्थ और फिटनेस फोकस्ड हैं। यह टाइटेनियम से बनी स्लीक और स्टाइलिश रिंग है जिसे 70 से ज्यादा हेल्थ और फिटनेस मेट्रिक्स ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए Noise Luna Ring के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Noise Luna Ring के फीचर्स: इस रिंग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहनने वाले को महसूस भी नहीं होगा कि उसने कुछ वियर किया है। 3mm स्लीक डिजाइन के साथ यह लाइटवेट होनेके साथ-साथ फाइटर-जेट ग्रेड टाइटेनियम से बनी है जिसके कारण ड्यूरेबल भी है। यह स्क्रैच रेसिस्टेंट है और इसमें जंग भी नहीं लगेगी। इसका इनर शील इतना स्मूद रखा गया है कि लंबे समय तक पहनने पर भी यह कम्फर्टेबल रहेगी।
एडवांस्ड सेंसर्स के साथ Luna Ring 70 से ज्यादा मैट्रिक्स जैसे कि हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप एक्टिविटी और बॉडी टेम्पेरेचर ट्रैक कर सकता है। इसमें PPG सेंसर और 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर भी है जिससे यह डिवाइस सटीक डाटा ट्रैक कर पाता है और इस्तेमाल करने वाले को उसकी हेल्थ की सही जानकारी दे पाएगा। इसके ऑप्टिकल सेंसर्स यूजर की उंगलियों से सही तरह से अलाइन करते हैं ताकि सटीक डाटा कैप्चर कर सके।
Luna Ring में ऐसी एल्गोरिदम डेवलप की गई है जिससे एकदम सटीक डाटा को ट्रैक किया जा सके। इसमें कुछ ऐसे इनसाइट और लैर्ट भी मिलेंगे जिससे आप रियल-टाइम में अपने हेल्थ से जुड़े निर्णय ले पाएंगे। अपने हेल्थ डाटा को आप NoiseFitApp से एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लगती। इस ऐप से स्लीप, एक्टिविटीज, हार्ट-रेट, बॉडी-टेम्पेरेचर से जुड़ी कई जानकारी मिलेंगी।
Luna Ring iOS 14 और एंड्राइड 6 और इससे ऊपर के वर्जन्स के साथ कम्पेटिबल है। यह 50m तक वॉटर-रेसिस्टेंट भी है जिससे आप शॉवर लेते समय या स्विमिंग करते समय भी इसे इस्तेमाल आकर सकते हैं। यह सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है और फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लेती है।
कीमत और उपलब्धता: ब्रांड ने अभी इस रिंग की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसके साथ
2000 रुपये का एक्सेस मिल रहा है, जिसमें यह लाभ मिलेंगे:
- प्रोडक्ट की खरीद के दिन 1000 रुपये की बचत
- प्रायोरिटी एक्सेस पास होल्डर्स को Noise i1 स्मार्ट आईवियर को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने का मौका यानी मात्र 4,499 रुपये में
- पास होल्डर्स को 2000 रुपये का फ्री लिक्विड/डैमेज/थेफ्ट इंश्योरेंस
- इसी के साथ पास होल्डर्स को एक्सक्लुसिवली ब्रांड ऑफर्स और बंडल्ड बेनिफिट्स भी मिलेंगे।