Noise Air Buds Mini 2 ‘ट्रू वायरलेस स्टीरियो' (TWS) ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इनकी सबसे बड़ी खूबी ‘प्राइस' है। कंपनी ने जिस कीमत में Noise Air Buds Mini 2 को उतारा है, उससे कोई भी इन्हें खरीदने से हिचकिचाएगा नहीं। ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और जल्दी चार्ज भी हो जाते हैं। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ये ईयरफोन 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। इन्हें जेट ब्लैक, स्नो वाइट, स्पेस ब्लू और कैलम बेज जैसे कलर्स में लाया गया है। नॉइज ने कहा है कि इन ईयरफोन्स को IPX5 रेटिंग मिली है यानी ये पानी के नुकसान से काफी हद तक बचे रहते हैं।
Noise Air Buds Mini 2 के दाम और उपलब्धता
Noise Air Buds Mini 2 की कीमत 999 रुपये रखी गई है। इन्हें GoNoise के
ऑनलाइन स्टोर से कैलम बेज, जेट ब्लैक, स्नो वाइट और स्पेस ब्लू कलर्स में लिया जा सकता है। इन ईयरफोन्स का सीधा मुकाबला
Boult Audio AirBass Y1 और
boAt Airdopes 111 से होगा।
Noise Air Buds Mini 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Noise Air Buds Mini 2 ईयरफोन में 13mm के ड्राइवर लगाए गए हैं। दावा है कि गेमिंग के दौरान ये 50ms लो लेटेंसी मोड ऑफर करते हैं। जैसाकि हमने बताया ये ईयरफोन पसीने और पानी के छीटों से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रहते हैं। ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद ये 10 मीटर तक रेंज ऑफर करते हैं।
Noise Air Buds Mini 2 ईयरफोन में कंपनी की हाइपर सिंक तकनीक दी गई है। इस वजह से यह आपकी डिवाइस से तेजी से पेयर हो जाते हैं। इनमें 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं साथ ही वॉइस कॉल के दौरान एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट भी मिलता है।
दावा है कि केस के साथ इन TWS को फुल चार्ज करने पर कुल 45 घंटे तक का प्लेटाइम मिल जाता है। कंपनी की ‘इंस्टाचार्ज' तकनीक भी इनमें दी गई है, जिससे 10 मिनट की चार्जिंग में ही 120 मिनट तक का प्लेबैक मिल जाता है। चार्जिंग केस में एलईडी चार्जिंग इंडिकेटर लगा है और पोर्ट यूएसबी टाइप-सी है।
Noise Air Buds Mini 2 True Wireless Stereo (TWS) EarphonesBoult Audio AirBass Y1 TWS Wireless Earbuds EarphonesboAt Airdopes 111 True Wireless Stereo (TWS) Earphones
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें