Noise Champ Smart Band में IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग दी गई है।
ख़ास बातें
Amazon पर वर्तमान में Noise Champ को 1,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
यह NoiseFit एप्लीकेशन सपोर्ट के साथ आता है।
इसमें 12 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
विज्ञापन
Noise ने नया Champ Smart Band लॉन्च किया है जो कि खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है। Noise के इस नए वियरेबल में कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं जो बच्चों और पेरेंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ ही कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो बच्चों को अच्छी आदतें डालने में भी मदद कर सकते हैं। यह पढ़ाई के टाइम के बारे में याद दिलाने, खाना खाने के टाइम और पानी पीने की याद दिलाने जैसे कामों में भी लाया जा सकता है।
Noise Champ Smart Band Price in India
Noise Champ Smart Band की कीमत 3,999 रुपये है। Amazon पर वर्तमान में इस वियरेबल को 1,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लिस्टेड प्राइस को देखकर लगता है कि कंपनी वर्तमान में इस स्मार्टबैंड पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टबैंड को भारत में Amazon की ऑफिशिअल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Noise Champ Smart Band Specifications
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार Noise Champ Smart Band को खासतौर से बच्चों के लिए मार्केट में उतारा गया है। इसमें बच्चों की अच्छी हेल्थ और अच्छी आदतों के लिए कई फीचर दिए गए हैं। जिसमें कि बच्चों को खाना खाने का समय याद दिलाने, पानी पीने की याद दिलाने, पढ़ाई के लिए टाइम सेट करने जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वजन में यह वियरेबल केवल 18 ग्राम का है। इसमें 12 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और यह फिजिकल एक्टिविटी ट्रैकिंग को भी सपोर्ट करता है। यानि कि यह बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान रखता है। यूजर्स इसमें वॉच फेस को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। इसमें 50 क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं। इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है जो हैं- कार्बन ब्लैक, पेप्पी ब्लू और कैंडी पिंक।
बैटरी लाइफ के बारे में बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 7 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लिस्ट किया गया है। Noise के इस स्मार्टबैंड में IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग भी है जिसका मतलब है कि यह पानी में जल्दी खराब नहीं हो सकता है। यह NoiseFit एप्लीकेशन सपोर्ट के साथ आता है और इसमें स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी है। Noise ने बच्चों के लिए Champ Smart Band के रूप में एक रोचक वियरेबल पेश किया है जो पेरेंट्स के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।