Noise Buds Nero : वियरेबल ब्रैंड ‘नॉइस' किफायती TWS ईयरबड्स लॉन्च करती रहती है। इस दफा उसने Noise Buds Nero के रूप में एक और ‘सस्ती' पेशकश की है। दावा है कि ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक चल सकते हैं। 40ms की लो-लेटेंसी ऑफर करते हैं। डिजाइन कॉम्पैक्ट है और एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है। नए ईयरबड्स ढेर सारे कलर ऑप्शंस में आते हैं और इनमें वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।
Noise Buds Nero Price
Noise Buds Nero की
कीमत 899 रुपये है। इन्हें चारकोल ब्लैक, स्नो वाइट, मिडनाइट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और डीप वाइन कलर्स में पेश किया गया है। Buds Nero को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा मिंत्रा से भी लिया जा सकता है।
Noise Buds Nero Features, Specifications
Noise Buds Nero कॉम्पैक्ट डिजाइन में आते हैं। इनके केस में रबड़ की फिनिश है। बड्स में 10एमएम के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। ये ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और क्विक पेयरिंग के जरिए फटाफट से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं। इनमें क्वाड माइक लगाए गए हैं और एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा है।
दावा है कि ये बड्स 40एमएस की लो-लेटेंसी ऑफर करते हैं, जिससे गेमिंग के दौरान भी इन्हें इस्तेमाल किया जा सकेगा। सिंगल चार्ज करने पर ये 45 घंटे तक चल सकते हैं और सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 150 मिनट का प्लेटाइम दे देंगे।
Noise Buds Nero सपोर्ट करते हैं सिरी और गूगल असिस्टेंट को। हैंड-फ्री कॉलिंग में भी ये काम आते हैं। इन्हें IPX5 रेटिंग मिली है, जो पानी से होने वाली नुकसान से बड्स को बचा सकती है।