Jabra Elite 4 true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को कुछ मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है। Danish ब्रांड के यह ईयरबड्स फिलहाल Australia और UK की वेबसाइट पर खरीद के लिए लिस्ट हैं। यह एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के साथ आते हैं, जिसे HearThrough technology, Spotify Tap Playback, built-in Amazon Alexa support और Google Fast Pair के साथ पेयर किया जा सकता है। साथ ही इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। Jabra Elite 4 वायरलेस ईयरफोन को लेकर दावा किया गया है कि इसमें 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
Jabra Elite 4 price, availability
Jabra Elite 4 TWS ईयरफोन ऑस्ट्रेलिया में
JB Hi-Fi रीटेलर पर खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत AUD 179 (लगभग 9,700 रुपये) है। वहीं,
Amazon UK में इसकी कीमत GBP 119.99 (लगभग 12,000 रुपये) है। इन देशों में ग्राहक ब्लूटूथ ईयरबड्स को ब्लैक, मिंट और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। फिलहाल
Jabra Elite 4 के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसे CES 2022 के दौरान पेश किया जा सकता है।
Jabra Elite 4 specifications and features
Jabra Elite 4 TWS ईयरफोन्स Secure Active Fit के साथ आता है, जो कि एर्गोनोमिक और विंग-फ्री डिज़ाइन है जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह ईयरबड्स को वर्कआउट के दौरान सिक्योर रखता है। इनमें आपको शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए ANC प्राप्त होगा और इसमें एडजस्टेबल HearThrough फीचर मौजूद है, जो कि यूज़र्स को म्यूज़िक या फिर कॉल सुनते वक्त आने वाले एंबिएंट साउंड को कंट्रोल करने में मदद करता है। ईयरबड्स में चार बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं। Techradar की
रिपोर्ट के अनुसार, ईयरबड्स में 6mm ड्राइवर्स मौजूद है।
ईयरबड्स यूज़र्स को Jabra Sound+ ऐप में Equaliser के साथ साउंड को कस्टमाइज करने में मदद करता है। इसमें Spotify Tap playback फीचर दिया गया है, जो कि स्ट्रीमिंग ऐप पर म्यूज़िक का क्विक एक्सेस प्रदान करता है। इसके अलावा, यह बड्स IP57 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे डस्ट व वाटर रसिस्टेंट बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी5.2 मौजूद है। अन्य फीचर्स में बिल्ट-इन अमेज़न एलेक्सा और क्विक पेयरिंग के लिए wGoogle Fast Pair टेक्नोलॉजी दी गई है।
ANC ऑन के साथ इन ईयरबड्स का इस्तेमाल 8 घंटों तक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि चार्जिंग केस के साथ यह बड्स 21 घंटे तक का रनटाइम प्रदान करते हैं। ईयरबड्स केस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कहा गया है कि यह 10 मिनट के चार्ज पर 1 घंटे तक प्लेटाइम प्रदान करेगा। यूके लिस्टिंग के अनुसार, प्रत्येक ईयरबड्स का भार 5 ग्राम है और केस के साथ इसका भार 47.5 ग्राम हो जाता है।