हुवावे (Huawei) ने चीन में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इसका नाम है-
Huawei Watch Fit 3. यह स्लीक डिजाइन, वाइब्रैंट डिस्प्ले और ढेरों हेल्थ व फिटनेस फीचर्स पर फोकस करती है। नई हुवावे वॉच में राउंडेड कॉर्नर वाला आयताकार डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनैस किसी आम स्मार्टफोन से ज्यादा 1500 निट्स तक है। यह 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है और 10 दिनों तक बैटरी लाइफ ऑफर करती है। क्विक चार्ज की सुविधा इसमें है, जो सिर्फ 10 मिनट में वॉच को पूरे दिन के लिए रेडी कर देती है।
Huawei Watch Fit 3 Price
Huawei Watch Fit 3 को चीन में लॉन्च किया गया है। यह 6 कलर ऑप्शंस में आती है। शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 11,558 रुपये) है। लेदर स्ट्रैप वर्जन के लिए 1199 युआन (लगभग 13,873 रुपये) चुकाने होंगे। Watch Fit 3 की प्री-सेल आज ही से शुरू हो रही है। ऑफिशियली इसे 20 मई से खरीदा जा सकेगा।
Huawei Watch Fit 3 Specifications
Huawei Watch Fit 3 में 1.82 इंच का राउंडेड कॉर्नर वाला आयताकार AMOLED डिस्प्ले है। उसकी पीक ब्राइटनैस 1500 निट्स है। वॉच में 60 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट उभरता है। वॉच का वजन बिना स्ट्रैप के सिर्फ 26 ग्राम है, जिससे इसे हर वक्त पहनना आसान हो जाता है।
Watch Fit 3 में हुवावे का ट्रू सीन 5.5 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम है। दावा है कि यह एक्सरसाइज के दौरान सटीक हार्ट रेट मापता है। ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल (SpO2) को भी यह कैलकुलेट करता है। नई हुवावे वॉच को पहनकर सोने पर यह यूजर की नींद को भी परखती है।
100 से ज्यादा वर्कआउट मोड इसमें दिए गए हैं। इनमें ट्रैक रन मोड भी शामिल है जो वॉच में मौजूद बिल्ट-इन जीपीएस का इस्तेमाल करके एकदम सटीक कदमों को नापता है।
Watch Fit 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है। वॉच से म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है। रियलटाइम रिमांडर्स भी इसमें मिल जाते हैं। वॉच को पहनकर पानी में तैरा जा सकता है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) की सुविधा इसमें दी गई है। Watch Fit 3 को लेकर दावा है कि इसकी बैटरी चुनिंदा सिचुएशंस में 10 दिनों तक चल जाती है। हालांकि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ यह 4 दिन टिकती है।