Huawei Watch FIT 3 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है। इसके मिडनाइट ब्लैक, नेबुला पिंक, मून व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के लिए भारत में कीमत 14,999 रुपये, जबकि नायलॉन स्ट्रैप के साथ स्पेस ग्रे कलर की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि स्मार्टवॉच Amazon, Flipkart और RTC की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदी जा सकती है। हालांकि, खबर लिखते समय तक Amazon.in पर स्मार्टवॉच को 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया था।