घड़ियों का मतलब अब स्मार्टवॉच (SmartWatch) होने लगा है। आजकल लोगों की कलाइयों पर स्मार्टवॉच बढ़ती जा रही हैं। यूथ खासतौर पर इन्हें पहन रहे हैं। यही वजह है कि किफायती स्मार्ट वियरेबल्स का बाजार भारत में रफ्तार पकड़ रहा है और कई जाने-माने नाम भी इसमें उतर रहे हैं। फास्ट्रैक (Fastrack) ऐसी ही कंपनी है। इसे देश के बड़े यूथ और एक्सेसरीज ब्रैंड के तौर पर पहचाना जाता है। कंपनी ने 'रिफ्लेक्स बीट प्लस' (Reflex Beat+) के नाम से किफायती स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। 1.69 इंच के UltraVu डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवॉच में 60hz का रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। और किन फीचर्स से लैस है यह ‘घड़ी', क्या हैं दाम, आइए जानते हैं।
Fastrack Reflex Beat+ के भारत में दाम और उपलब्धता
फास्ट्रैक रिफ्लेक्स बीट प्लस को भारत में 1,495 रुपये में
लॉन्च प्राइस में उतारा गया है। दावा कि यह स्मार्टवॉच 5 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं। यूजर्स नोटिफिकेशन अलर्ट पा सकते हैं और स्मार्टवॉच से कॉल रिजेक्ट कर सकते हैं। मौसम से जुड़ी जानकारियां भी यह स्मार्टवॉच प्रदान करती है। इसे एमेजॉन फैशन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे 5 कलर ऑप्शंस बेज, लेट रेड, ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और डार्क टील में लाया गया है।
Fastrack Reflex Beat+ के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टवॉच में 1.69-इंच का UltraVu डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स को 60 से ज्यादा स्पोर्ट मोड मिलते हैं। यूजर्स को हार्ट रेट मॉनिटर, फीमेल हेल्थ मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर जैसे जरूरी फीचर्स भी मिल जाते हैं यानी ये स्मार्टवॉच यूजर के हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकती है। ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक कर सकती है।
दावा है कि स्मार्टवॉच का डिस्प्ले यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देता है। इसका सिलिकॉन स्ट्रैप कलाई पर अच्छे से फिट हो जाता है। वॉच को IP68 रेटिंग दी गई है यानी यह काफी हद तक पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। यूजर्स को 100 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेस मिलते हैं।
इस लॉन्च पर टाइटन के सीओओ वेयरेबल्स डिजिटल हेल्थ इनोवेटर, रवि कुप्पुराज ने कहा कि हम एमेजॉन फैशन के साथ एक विशेष साझेदारी में किफायती वियरेबल सेगमेंट में रिफ्लेक्स बीट+ की पेशकश कर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टवॉच अब देशभर के यूजर्स की जरूरत बन गई हैं।