CMF Headphone Pro फिलहाल UK और यूरोपियन यूनियन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि US में इसकी सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी।
CMF Headphone Pro का प्राइस US में 99 डॉलर यानी लगभग 8,000 रुपये रखा गया है
Photo Credit: CMF
CMF ने अपनी ऑडियो लाइनअप को बढ़ाते हुए सोमवार को पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया। कंपनी के मुताबिक यह हेडफोन Active Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट के साथ आता है और इसमें स्वैपेबल ईयर कुशन्स भी दिए गए हैं। इस हेडफोन में 40mm ड्राइवर्स, 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और रोलर डायल जैसी फीचर्स शामिल हैं। CMF Headphone Pro में Hybrid ANC दिया गया है जो 40dB तक के अनवांटेड नॉइज को कम करने का दावा करता है।
कीमत की बात करें तो CMF Headphone Pro का प्राइस US में 99 डॉलर यानी लगभग 8,000 रुपये रखा गया है। यूरोप में इसकी कीमत 99 यूरो (करीब 10,000 रुपये) और UK में 79 पाउंड (करीब 9,400 रुपये) है। कलर ऑप्शन्स में Dark Grey, Light Green और Light Grey शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक यह हेडफोन फिलहाल UK और यूरोपियन यूनियन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि US में इसकी सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी। डिवाइस Nothing की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। भारत समेत बाकी मार्केट्स के लिए लॉन्च डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
स्पेसिफिकेशन्स पर आते हैं। CMF Headphone Pro कंपनी का पहला ओवर-ईयर हेडफोन है जिसमें Active Noise Cancellation (ANC) दिया गया है। इसमें स्वैपेबल ईयर कुशन्स मिलते हैं जिन्हें यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं। ये कुशन्स Light Green और Orange शेड्स में उपलब्ध होंगे। इसमें दिया गया Roller Dial वॉल्यूम एडजस्ट करने, ANC टॉगल करने और म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए काम करता है। वहीं Energy Slider बेस और ट्रेबल लेवल एडजस्ट करने देता है। इसके अलावा एक कस्टमाइजेबल बटन भी है जिससे यूजर्स Spatial Audio या AI असिस्टेंट को इंस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं।
यूजर्स Nothing X ऐप की मदद से CMF Headphone Pro के कंट्रोल्स कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें दिए गए 40mm ड्राइवर्स निकेल-प्लेटेड डायाफ्राम के साथ आते हैं जिससे कंपनी के अनुसार डिस्टॉर्शन कम होता है और क्लैरिटी शार्प मिलती है। इसमें 16.5mm कॉपर वॉइस कॉइल, प्रिसीजन बेस डक्ट और डु्अल-चेम्बर डिजाइन भी दिया गया है। यह हेडफोन SBC और LDAC ऑडियो कोडेक्स के साथ Hi-Res ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है। यूजर्स पर्सनल साउंड प्रोफाइल भी सेट कर सकते हैं।
CMF का दावा है कि Headphone Pro एक बार फुल चार्ज पर 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 50 घंटे तक का टॉक टाइम देता है। ANC ऑन करने पर बैटरी बैकअप 50 घंटे का रह जाता है। इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है जो ऑडियो प्लेबैक और चार्जिंग दोनों के लिए काम करता है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 5 मिनट की क्विक चार्जिंग से 5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल सकता है, जबकि इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगते हैं।
यह CMF का पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है जो Active Noise Cancellation (ANC), 40mm ड्राइवर्स और 100 घंटे तक बैटरी बैकअप के साथ आता है।
इसकी कीमत US में $99 (करीब 8,000 रुपये), यूरोप में €99 (करीब 10,000 रुपये) और UK में £79 (करीब 9,420 रुपये) रखी गई है।
कंपनी ने Dark Grey, Light Green और Light Grey कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं, साथ ही स्वैपेबल कुशन्स Light Green और Orange शेड्स में उपलब्ध होंगे।
UK और यूरोपियन यूनियन में इसकी सेल शुरू हो चुकी है, जबकि US में यह 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इसे Nothing की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 100 घंटे तक प्लेबैक और 50 घंटे तक टॉक टाइम देता है। ANC ऑन करने पर बैकअप 50 घंटे का हो जाता है।
इसमें Hybrid ANC (40dB नॉइज रिडक्शन), 40mm ड्राइवर्स, 16.5mm कॉपर वॉइस कॉइल, प्रिसीजन बेस डक्ट और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।
इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है और कंपनी के मुताबिक 5 मिनट की क्विक चार्जिंग में 5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे लगते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।