boAt ने भारत में बच्चों के लिए एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसका मॉडल नेम Wanderer Smart है। इस स्मार्टवॉच को खास तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस 4G और Wi-Fi कनेक्टिविटी, रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन GPS और 1.4-इंच HD टच डिस्प्ले के साथ आता है। इसे धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग प्राप्त होने का दावा किया गया है, साथ ही Wanderer Smart को एक्टिव प्ले को अच्छे से ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। स्क्रीन के टॉप पर 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो दो-तरफा वीडियो और वॉयस कॉल सपोर्ट करता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि बच्चे अपने माता-पिता के साथ कनेक्टेड रहें। चलिए boAt Wanderer Smart की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
boAt Wanderer Smart price in India, availability
boAt Wanderer Smart को भारत में 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। किड्स स्मार्टवॉच (Kids Smartwatch) सनशाइन येलो, स्काई ब्लू और कैंडी पिंक कलर ऑप्शन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और
Amazon पर प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच की शिपिंग 22 अगस्त से शुरू होगी।
boAt Wanderer Smart specifications, features
boAt Wanderer Smart को खास बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बच्चों को माता-पिता से हमेशा कनेक्टेड रखने के लिए Wi-Fi के साथ-साथ 4G सिम कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें 1.4 इंच का HD टच डिस्प्ले मिलता है। बच्चों के साथ सबसे बड़ी परेशानी डिवाइस के टूट-फूट या उसके पानी से खराब होने का डर होता है, जिसके लिए स्मार्टवॉच को IP68 रेट किया गया है।
माता-पिता को अपने बच्चे की एक्टिविटी पर नजर रखने में मदद करने के लिए स्मार्टवॉच में कई सेफ्टी और ट्रैकिंग फीचर्स शामिल हैं। यह रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग और सुरक्षित क्षेत्र निर्धारित करने के लिए जियो-फेंसिंग के लिए बिल्ट-इन GPS के साथ आता है। डिवाइस फिजिकल एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए स्टेप ट्रैकिंग भी प्रदान करता है और इसमें स्टडी मोड, रिमोट कैमरा एक्सेस और अन्नोन कॉल रेस्ट्रिक्शन जैसे अहम पेरेंटल कंट्रोल्स शामिल हैं।
boAt Wanderer Smart किड्स स्मार्टवॉच पर 2-मेगापिक्सल कैमरा भी मिलता है, जो वीडियो और वॉयस कॉल की अनुमति देता है। 2 दिनों तक की बैटरी लाइफ के दावे के साथ, boAt Wanderer Smart यह सुनिश्चित करता है कि बच्चे पूरे दिन माता-पिता के साथ कनेक्टेड रहें। इसमें आपात स्थिति के लिए एक SoS अलर्ट, अलार्म, टाइमर और "फाइंड माई वॉच" फंक्शन शामिल है।