Apple Watch के इस ऐप ने बचाई महिला की जान!

अमांडा की Apple Watch ने बार-बार उनका रेस्टिंग हार्ट रेट 90 बीट्स प्रति मिनट के आस-पास पाया, जबकि उनका नॉर्मल हार्ट रेट 55 बीट्स प्रति मिनट था।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • अमांडा फॉल्कनर एक कंसल्टेंट साइकीट्रिस्ट हैं
  • उन्होंने अपनी Apple Watch Series 10 में नया Vitals ऐप इंस्टॉल किया था
  • बार-बार हार्ट रेट का अलर्ट मिलने पर उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया
Apple Watch के इस ऐप ने बचाई महिला की जान!
आजकल कलाई में पहनने वाली वॉच केवल वक्त बताने वाली साधारण वॉच नहीं रही, अब वॉच स्मार्ट हो गई है और फिटनेस को ट्रैक करने के साथ-साथ यूजर की सेहत को लेकर गंभीर संकेत भी दे सकती हैं। Apple Watch का नया Vitals ऐप इसी दिशा में एक गेम चेंजर साबित हुआ है और इसने एक महिला की जान भी बचाई। घटना न्यूजीलैंड से रिपोर्ट हुई है, जहां इस ऐप ने अमांडा फॉल्कनर नाम की महिला को समय रहते उसके शरीर के कुछ गंभीर संकेतों को लेकर अलर्ट दिया, जिसके चलते एक बड़ी दुर्घटना को पहले ही टाल दिया गया।

The New Zealand Herald की रिपोर्ट बताती है कि अमांडा फॉल्कनर एक कंसल्टेंट साइकीट्रिस्ट हैं, जिन्होंने अपनी Apple Watch Series 10 में नया Vitals ऐप इंस्टॉल किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप न केवल हार्ट रेट, ब्रीदिंग रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स ट्रैक करता है, बल्कि यूजर की रातभर की सेहत भी मॉनिटर करता है और सुबह होते ही यूजर को उसकी सेहत की पूरी रिपोर्ट मुहैया कराता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमांडा की Apple Watch ने बार-बार उनका रेस्टिंग हार्ट रेट 90 बीट्स प्रति मिनट के आस-पास पाया, जबकि उनका नॉर्मल हार्ट रेट 55 बीट्स प्रति मिनट था। शुरू में तो उन्होंने इसे एक गड़बड़ समझा, लेकिन जब यह चेतावनी बार-बार मिलने लगी, तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया।

डॉक्टर से सलाह लेने पर पता चला कि उन्हें AML (Acute Myeloid Leukaemia) हुआ था, जो एक दुर्लभ और खतरनाक प्रकार का ब्लड कैंसर है। बिना किसी देरी के इलाज शुरू हुआ और डॉक्टरों का कहना है कि अगर यह कैंसर और कुछ दिन बढ़ता, तो उनके लिए यह जानलेवा साबित हो सकता था।

Apple Watch का यह Vitals ऐप एक पर्सनल हेल्थ मॉनिटर की तरह काम करता है। अगर आपकी हेल्थ के किसी पैमाने में गड़बड़ी आती है, तो यह आपको अलर्ट भेजता है। उदाहरण के तौर पर, यह न केवल बीमारी के बारे में बताता है, बल्कि दवाइयों के साइड इफेक्ट्स भी पहचान सकता है। हालांकि यह ऐप डायग्नोस्टिक टूल नहीं है, लेकिन यह आपको वक्त रहते डॉक्टर से मिलने के लिए प्रेरित करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »