Apple Watch ने बचाई महिला की जान, ये फीचर नहीं होता तो हो जाती अनहोनी!

59 वर्षीय इलेन थॉम्पसन (Elaine Thompson) को दिल का दौरा पड़ चुका है, जिसके बाद 2022 से, वह अपने स्वास्थ्य की निगरानी के लिए गैजेट का उपयोग करती हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 24 जनवरी 2023 14:56 IST
ख़ास बातें
  • Apple Watch के ECG फीचर ने महिला के हार्ट की एक्टिविटी को मॉनिटर किया
  • महिला ने अपनी नींद के दौरान पूरे 19 सेकंड तक सांस नहीं ली थी
  • असमान्य एक्टिविटी का अलर्ट मिलते ही महिला ने हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाया

Apple Watch पहले भी कई लोगों की जान बचाने में मदद के लिए सुर्खियों में आ चुकी है

Photo Credit: Representative Image

Apple Watch में कई फीचर्स ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों की कथित तौर पर जान बचाई है। इनमें दिल से संबंधित एक्टिविटी को ट्रैक करने वाला ECG फीचर, खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर अलर्ट देने वाला SpO2 फीचर और लेटेस्ट Watch सीरीज में मौजूद क्रैश डिटेक्शन फीचर शामिल हैं। एक हालिया घटना यूके से रिपोर्ट की गई है, जहां एक महिला ने दावा किया कि Apple Watch ने उसकी जान बचाने में मदद की है।

Independent की रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय इलेन थॉम्पसन (Elaine Thompson) को दिल का दौरा पड़ चुका है, जिसके बाद 2022 से, वह अपने स्वास्थ्य की निगरानी के लिए गैजेट का उपयोग करती हैं। उन्होंने Apple Watch के ECG फीचर पर भरोसा किया, जो असल में उनके काम भी आया। रिपोर्ट बताती है कि हाल ही में थॉम्पसन की ऐप्पल वॉच ने उनके दिल की दर के साथ कुछ गलत पाया और उन्हें इस बारे में सचेत किया।

इसे गंभीरता से लेते हुए उन्‍होंने जल्द ही एक हृदय रोग विशेषज्ञ (cardiologist) से संपर्क किया। डॉक्टर ने उन्हें एक मॉनिटर दिया, जो थॉम्‍पसन को उनके दिल की एक्टिविटी पर नजर रखने में मदद करता। इस बीच मॉनिटर ने अस्पताल को एक अलर्ट भेजा, जिसके अनुसार, थॉम्पसन ने अपनी नींद के दौरान पूरे 19 सेकंड तक सांस नहीं ली थी।

थॉम्पसन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके दिल में एक एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक का पता लगाया, जिसके कारण उनका दिल धीरे-धीरे और असामान्य ताल के साथ धड़क रहा था। इसके बाद, उन्हें एक पेसमेकर लगाया गया। 

थॉम्पसन ने इंडिपेंडेंट को बताया, "मेरी बेटी ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे तत्काल अस्पताल जाने की जरूरत है। मैं वहां गई और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे परिणाम दिखाते हैं कि मैं 19 सेकंड के लिए फ्लैटलाइन हो गई थी। उन्होंने मुझे बताया कि यह मेरे दिल में गड़बड़ी के कारण हुआ और मुझे पेसमेकर लगाने की जरूरत है। मैंने अगले ही दिन पेसमेकर लगवा लिया, जिसकी वजह से आज मैं स्‍वस्‍थ हूं। आज मैं सोचती हूं कि अगर मुझे Apple Watch अलर्ट न करती, तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता था. मैं मर सकती थी..।"
Advertisement

महिला इसका श्रेय अपनी Apple Watch को देती हैं। वह कहती हैं कि इसने मेरी जान बचाई। अगर मेरे पास अलर्ट नहीं आता, तो मैं डॉक्टर के पास नहीं जाती। उनका कहना है कि अब वह हर समय ऐप्पल वॉच पहनती हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ये छोटा सा डिवाइस आपके पुराने टीवी को भी बना देगा स्मार्ट टीवी, जानें कैसे
  2. Vivo X300 सीरीज का आज ग्लोबल लॉन्च, 16GB रैम, 50MP मेन कैमरा से होगी लैस! जानें सबकुछ
  3. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  4. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  2. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  3. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  4. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  5. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  6. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  7. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  8. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  9. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  10. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.