Apple Watch ने बचाई महिला की जान, ये फीचर नहीं होता तो हो जाती अनहोनी!

59 वर्षीय इलेन थॉम्पसन (Elaine Thompson) को दिल का दौरा पड़ चुका है, जिसके बाद 2022 से, वह अपने स्वास्थ्य की निगरानी के लिए गैजेट का उपयोग करती हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 24 जनवरी 2023 14:56 IST
ख़ास बातें
  • Apple Watch के ECG फीचर ने महिला के हार्ट की एक्टिविटी को मॉनिटर किया
  • महिला ने अपनी नींद के दौरान पूरे 19 सेकंड तक सांस नहीं ली थी
  • असमान्य एक्टिविटी का अलर्ट मिलते ही महिला ने हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाया

Apple Watch पहले भी कई लोगों की जान बचाने में मदद के लिए सुर्खियों में आ चुकी है

Photo Credit: Representative Image

Apple Watch में कई फीचर्स ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों की कथित तौर पर जान बचाई है। इनमें दिल से संबंधित एक्टिविटी को ट्रैक करने वाला ECG फीचर, खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर अलर्ट देने वाला SpO2 फीचर और लेटेस्ट Watch सीरीज में मौजूद क्रैश डिटेक्शन फीचर शामिल हैं। एक हालिया घटना यूके से रिपोर्ट की गई है, जहां एक महिला ने दावा किया कि Apple Watch ने उसकी जान बचाने में मदद की है।

Independent की रिपोर्ट के अनुसार, 59 वर्षीय इलेन थॉम्पसन (Elaine Thompson) को दिल का दौरा पड़ चुका है, जिसके बाद 2022 से, वह अपने स्वास्थ्य की निगरानी के लिए गैजेट का उपयोग करती हैं। उन्होंने Apple Watch के ECG फीचर पर भरोसा किया, जो असल में उनके काम भी आया। रिपोर्ट बताती है कि हाल ही में थॉम्पसन की ऐप्पल वॉच ने उनके दिल की दर के साथ कुछ गलत पाया और उन्हें इस बारे में सचेत किया।

इसे गंभीरता से लेते हुए उन्‍होंने जल्द ही एक हृदय रोग विशेषज्ञ (cardiologist) से संपर्क किया। डॉक्टर ने उन्हें एक मॉनिटर दिया, जो थॉम्‍पसन को उनके दिल की एक्टिविटी पर नजर रखने में मदद करता। इस बीच मॉनिटर ने अस्पताल को एक अलर्ट भेजा, जिसके अनुसार, थॉम्पसन ने अपनी नींद के दौरान पूरे 19 सेकंड तक सांस नहीं ली थी।

थॉम्पसन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके दिल में एक एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक का पता लगाया, जिसके कारण उनका दिल धीरे-धीरे और असामान्य ताल के साथ धड़क रहा था। इसके बाद, उन्हें एक पेसमेकर लगाया गया। 

थॉम्पसन ने इंडिपेंडेंट को बताया, "मेरी बेटी ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे तत्काल अस्पताल जाने की जरूरत है। मैं वहां गई और उन्होंने मुझे बताया कि मेरे परिणाम दिखाते हैं कि मैं 19 सेकंड के लिए फ्लैटलाइन हो गई थी। उन्होंने मुझे बताया कि यह मेरे दिल में गड़बड़ी के कारण हुआ और मुझे पेसमेकर लगाने की जरूरत है। मैंने अगले ही दिन पेसमेकर लगवा लिया, जिसकी वजह से आज मैं स्‍वस्‍थ हूं। आज मैं सोचती हूं कि अगर मुझे Apple Watch अलर्ट न करती, तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता था. मैं मर सकती थी..।"
Advertisement

महिला इसका श्रेय अपनी Apple Watch को देती हैं। वह कहती हैं कि इसने मेरी जान बचाई। अगर मेरे पास अलर्ट नहीं आता, तो मैं डॉक्टर के पास नहीं जाती। उनका कहना है कि अब वह हर समय ऐप्पल वॉच पहनती हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Croma Black Friday Sale में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच Rs 21 हजार से भी ज्यादा सस्ते! ये रहीं बेस्ट डील्स
  2. Top Smartphones Under Rs 25,000: Oppo, Realme से लेकर Lava तक, ये हैं लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Croma Black Friday Sale में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच Rs 21 हजार से भी ज्यादा सस्ते! ये रहीं बेस्ट डील्स
  2. ChatGPT का 'ग्रुप चैट' फीचर अब सभी के लिए शुरू, 20 लोग एकसाथ करेंगे चैट! जानें तरीका
  3. WhatsApp पर लौटा पुराना फीचर, क्या आपने किया इस्तेमाल?
  4. Nano Banana 2 क्या है?, गूगल का अपग्रेडेड AI इमेज टूल इंटरनेट पर छाया
  5. iQOO 15 Pre-Booking: iQOO 15 लॉन्च से पहले कीमत लीक, प्री-बुकिंग पर पाएं FREE ईयरबड्स, वारंटी बेनिफिट, ये रहे डिटेल्स
  6. Google ने कर्मचारियों से कहा “छोड़कर जाना चाहें तो जाएं”, AI पर कंपनी का जोर!
  7. Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15 vs Oppo Find X9: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेस्ट
  8. फोन हीटिंग की टेंशन खत्म! आ गया Black Shark वायरलेस चार्जिंग कूलर, 25W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  9. Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज पर भारी डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  10. अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.