Meta का चश्मा निकाल रहा है लोगों की निजी जानकारियां! हार्वर्ड के छात्रों ने बनाया ऐप, वीडियो में दिखाया डेमो

इसे Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास के साथ जोड़ा गया था, लेकिन डेवलपर्स ने कहा कि यह कैमरे वाले किसी भी स्मार्ट ग्लास के साथ काम करेगा।

विज्ञापन
Written by Akash Dutta, Edited by गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 3 अक्टूबर 2024 22:02 IST
ख़ास बातें
  • Ray-Ban Meta ग्लास के लिए हार्वर्ड के छात्रों ने बनाया खास ऐप
  • लोगों के नाम को सुनकर उनकी निजी जानकारियां इक्ट्ठा कर सकता है
  • ऐप को केवल स्मार्ट ग्लास से जुड़े खतरों को दर्शाने के लिए बनाया गया है
Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास का यूज हार्वर्ड इंजीनियरिंग के दो छात्रों द्वारा एक ऐप बनाने के लिए किया गया था जो लोगों के बारे में संवेदनशील जानकारी को बिना उनके पता लगे एक्सपोज कर सकता है। छात्रों ने X प्लेटफॉर्म पर वीडियो का एक डेमो पोस्ट किया और ऐप की क्षमता को दिखाया। ऐप को यूजर्स के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, इसके बजाय, उन्होंने इसे AI-पावर्ड वियरेबल्स के खतरों को उजागर करने के लिए बनाया है, जो कैमरों का उपयोग कर लोगों की तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं।

I-Xray नाम वाला यह ऐप चेहरे की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है और फिर व्यक्तियों को डॉक्स करने के लिए प्रोसेस्ड विजुअल डेटा का उपयोग करता है। डॉक्सिंग एक लोकप्रिय इंटरनेट स्लैंग जो "ड्रॉपिंग डॉक्स (दस्तावेजों)" के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह किसी की सहमति के बिना उसके बारे में व्यक्तिगत जानकारी एक्सपोज करने का कार्य है।

इसे Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास के साथ जोड़ा गया था, लेकिन डेवलपर्स ने कहा कि यह कैमरे वाले किसी भी स्मार्ट ग्लास के साथ काम करेगा। यह रिवर्स फेशियल रिकग्निशन के लिए PimEyes और FaceCheck के समान AI मॉडल का यूज करता है। यह तकनीक किसी व्यक्ति के चेहरे का ऑनलाइन सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इमेज से मिलान कर सकती है और यूआरएल की जांच कर सकती है।
 

फिर एक अन्य लार्ज लैंगुएज मॉडल (LLM) को इन यूआरएल को फीड किया जाता है और व्यक्ति का नाम, बिजनेस, एड्रेस और अन्य समान डेटा का पता लगाने के लिए एक ऑटोमेटिक प्रॉम्प्ट जनरेट होता है। एआई मॉडल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सरकारी डेटा जैसे वोटर रजिस्ट्रेशन डेटाबेस को भी खंगालता है। साथ ही इसके लिए FastPeopleSearch नाम के एक ऑनलाइन टूल का भी इस्तेमाल किया गया।

एक शॉर्ट डेमो वीडियो में हार्वर्ड के छात्रों अनहफू गुयेन और केन अर्डेफियो ने भी इस ऐप के काम करने के तरीको को दिखाया। वे पहले से ही चालू कैमरे के साथ अजनबियों से मिलने और उनका नाम पूछने में सक्षम थे, जिसके बाद AI-पावर्ड ऐप ने व्यक्ति के बारे में व्यक्तिगत डेटा ढूंढने का काम किया।
Advertisement

Google Docs फाइल में डेवलपर्स ने कहा, "एलएलएम और रिवर्स फेस सर्च के बीच यह तालमेल पूरी तरह से स्वचालित और व्यापक डेटा निष्कर्षण की अनुमति देता है जो पहले अकेले पारंपरिक तरीकों से संभव नहीं था।"

छात्रों ने कहा है कि उनका इस ऐप को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने का इरादा नहीं है और उन्होंने इसे केवल एआई-इनेबल वियरेबल्स के जोखिमों को उजागर करने के लिए विकसित किया है। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि बुरा इरादा रखने वाले इस तरह के तरीकों का इस्तेमाल करके समान ऐप नहीं बना सकते हैं।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. बिटकॉइन पर बिकवाली की मार, 90,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra की इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE6 पर 1.55 लाख रुपये तक डिस्काउंट 
  2. BSNL को लगा बड़ा झटका, लॉस बढ़कर 1,357 करोड़ रुपये हुआ
  3. Vivo S50 Pro Mini जल्द होगा लॉन्च, iPhone Air के समान हो सकता है डिस्प्ले
  4. U&i ने लॉन्च किए 4 नए ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी से लेकर ट्रैवल तक कई ऑप्शंस मौजूद, कीमत Rs 499 से शुरू
  5. Kodak MotionX QLED TV: Google TV, 75 इंच तक स्क्रीन साइज के साथ भारत में लॉन्च हुई नई TV सीरीज, जानें कीमत
  6. Cloudfare Outage: X, ChatGPT, Spotify सहित कई बड़े प्लेटफॉर्म पड़े ठप, सोशल मीडिया पर भी असर!
  7. Moto G57 Power में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च
  8. 72 घंटे काम करो! Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी ऑनलाइन बहस
  9. Poco F8 Ultra में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  10. बिटकॉइन पर बिकवाली की मार, 90,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.