Ambrane ने उसकी TWS लाइनअप में डॉट्स ट्यून TWS ईयरबड्स के नाम से एक नया प्रॉडक्ट पेश किया है। इन ईयरबड्स की कीमत 2199 रुपये है। एम्ब्रेन के अनुसार, ये ईयरबड्स चार्जिंग केस की मदद से 29 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। दावा यह भी है कि ईयरबड्स, सिंगल चार्ज में 6.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं। इन्हें
ब्लैक, पिंक और वाइट के स्पोर्टिंग शेड्स में लाया गया है और Amazon, Flipkart व Tata Cliq से खरीदा जा सकता है।
10 mm ड्राइवर्स से लैस ये ईयरबड्स हाई बैस के साथ ऑथंटिक साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। हैंड्स-फ्री कॉलिंग के लिए हरेक ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन लगाए गए हैं।
Ambrane Dots Tune TWS में गूगल असिस्टेंट और सिरी दोनों ही वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेशन की सुविधा है। इन्हें कान में मजबूती और पूरे दिन आराम से फिट रहने के लिए डिजाइन किया गया है। हाफ इन-ईयर डिजाइन वाले ये ईयरबड्स सिलिकॉन टिप्स के साथ आते हैं, ताकि फिटिंग में कोई परेशानी ना आए। ब्लूटूथ v5.1 टेक्निक की मदद से यूजर्स को बिना रुकावट कनेक्टिविटी मिलती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की वजह से बेहतरीन साउंड क्वालिटी, इंस्टेंट पेयरिंग, स्टेबल कनेक्शन और 10 मीटर तक रेंज देने का वादा किया गया है।
कॉल में आसानी और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स देने के लिए एम्ब्रेन डॉट्स ट्यून टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स को मल्टीफंक्शन टच सेंसर से लैस किया गया है। इन्हें IPX4 रेटिंग मिली है यानी ये ईयरबड्स पसीने और पानी से होने वाले नुकसान से बचे रहते हैं और फिटनेस के लिए जिम में पसीना बहाने वालों का भी अच्छा साथ निभाते हैं।
अपनी TWS लाइनअप में नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर Ambrane India के डायरेक्टर, सचिन रेलहान ने कहा कि हमें अपने टीडब्ल्यूएस पोर्टफोलियो को ऐसे प्रॉडक्ट्स के साथ आगे बढ़ाने में खुशी हो रही है, जो मिलेनियल्स की जरूरतों को डिफाइन करते हैं। इन कॉम्पैक्ट TWS ईयरबड्स वह सब कुछ है, जो किसी को भी उसकी लाइफ स्टाइल को बैलेंस करने के लिए चाहिए।
इससे पहले एम्ब्रेन की TWS लाइनअप में 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ Dots 38 इन-ईयर ईयरबड्स शामिल थे। Ambrane NeoBuds 33 भी बेहतरीन बजट ऑप्शन हैं, जो अच्छा प्लेबैक टाइम देते हैं।