Apple से खुद लीक हो गया AirPods Pro 3 का नाम, नए फीचर्स और चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च!
Apple से खुद लीक हो गया AirPods Pro 3 का नाम, नए फीचर्स और चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च!
AirPods Pro 3 को लेकर Apple की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि इसका लॉन्च इस साल के अंत में हो सकता है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 11 जून 2025 18:42 IST
AirPods Pro 3 में H3 चिप, बेहतर ANC और कैमरा कंट्रोल जैसे स्मार्ट फंक्शन शामिल हो सकते हैं
ख़ास बातें
AirPods Pro 3 को लेकर Apple की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है
सिस्टम कोड के अंदर 'AirPods Pro 3' का जिक्र देखा गया है
इसमें 'AirPods Pro 2 or later' जैसी लाइनें भी शामिल हैं
विज्ञापन
Apple ने iOS 26 का पहला डेवलपर बीटा रिलीज किया है और इसी में एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। सिस्टम कोड के अंदर 'AirPods Pro 3' का जिक्र देखा गया है, जिससे साफ है कि कंपनी अगली जेनरेशन वायरलेस ईयरबड्स पर काम कर रही है। सबसे पहले इस रेफरेंस को डेवलपर Steve Moser ने रिपोर्ट किया है, जिसके मुताबिक यह नाम Apple के हेडफोन से जुड़े इंटरफेस और UI फ्रेमवर्क में दिखा है। इसमें 'AirPods Pro 2 or later' जैसी लाइनें भी शामिल हैं, जो इस नए मॉडल के लिए तैयारी की तरफ इशारा करती हैं।
AirPods Pro 3 को लेकर Apple की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि इसका लॉन्च इस साल के अंत में हो सकता है। संभावना है कि यह iPhone 17 सीरीज के साथ सितंबर या अक्टूबर में पेश किया जाए। कुछ एनालिस्ट्स का यह भी मानना है कि Apple ने इस बार बीटा कोड में जानबूझकर यह रेफरेंस छोड़ा नहीं है, बल्कि गलती से इसका नाम लाइव हो गया है।
AirPods Pro 3 must be coming soon if it is in iOS 26 Beta 1. Unfortnately I couldn't find any other references or hints as to what new features they might have. https://t.co/aoNSJjhgvJ
फिलहाल AirPods Pro 3 के स्पेसिफिकेशन्स पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक और अफवाहों में कुछ संभावित फीचर्स की बात जरूर हो रही है। इनमें H3 चिप, बेहतर नॉइज कैंसलेशन (ANC), हेल्थ-सेंसर (जैसे हार्ट रेट और टेम्परेचर मॉनिटरिंग) और कैमरा कंट्रोल जैसे स्मार्ट फंक्शन शामिल हो सकते हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि केस को टच-इंटरैक्टिव बनाया जा सकता है, जिससे यूजर म्यूजिक कंट्रोल या Siri को बिना ईयरबड्स छुए ही एक्सेस कर सकेंगे।
कीमत को लेकर भी फिलहाल कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसा भी माना जा रहा है कि Apple इसे भी $249 (लगभग 21,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च कर सकता है, ठीक वैसे ही जैसे मौजूदा AirPods Pro 2 की कीमत थी।
Apple AirPods Pro (2nd generation) True Wireless Stereo (TWS) Earphones
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी