वीवो V Y200 GT मोबाइल 20 मई 2024 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1260x2800 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। वीवो V Y200 GT फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। वीवो V Y200 GT 80W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
वीवो V Y200 GT फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वीवो V Y200 GT का डायमेंशन 163.72 x 75.88 x 7.98mm (height x width x thickness) और वजन 194.00 ग्राम है। फोन को Storm and Thunder कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी64 रेटिंग है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो V Y200 GT में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है।