Redmi ने हाल ही में भारत में अपनी Note 10 सीरीज़ को पेश किया था, जिसमें से स्टैंडर्ड Redmi Note 10 मॉडल Snapdragon 678 चिपसेट और 6GB तक रैम से लैस आता है। फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है और इस कीमत में आपको बेहतरीन डिस्प्ले और साथ ही अच्छी बैटरी लाइफ भी मिलती है। फोन का डिज़ाइन भी अच्छा है। यह हल्का है और साथ ही पतला भी। दिन के उजाले में तस्वीरें अच्छी आती हैं, लेकिन अंधेरा होने पर कैमरे कमज़ोर पड़ने लगते हैं। पहले बूट के बाद हमने पाया कि फोन में काफी स्पैमी सॉफ्टवेयर्स मौजूद थे। कीमत के लिहाज से फोन हमें अच्छा लगा, लेकिन क्या यह अपने सेगमेंट में मौजूद अन्य धुरंधरों से आगे है? जानने के लिए Redmi Note 10 के इस रिव्यू वीडियो को अंत तक देखें।
विज्ञापन
विज्ञापन