नेटफ्लिक्स अब एंड्रॉइड यूजर को फिल्में देखने की इजाजत देगा. अब पूरी फाइल डाउनलोड करने के लिए प्रतीक्षा किए बिना मूवी देखी जा सकेगी. फिल्मों और शो को डाउनलोड जारी रहने पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा. इससे पहले यूजर को इसे देखने से पहले डाउनलोड पूरा करना पड़ता था. अब यूजर किसी सार्वजनिक स्थान जैसे हवाई अड्डे वगैरह पर डाउनलोड शुरू करने के बाद एक शो देखना शुरू कर सकते हैं, बाद में पूरे एपिसोड या मूवी को तब डाउनलोड कर सकते हैं जब वे नेटवर्क में इंटरनेट का एक्सिस प्राप्त कर लेते हैं. इसका मतलब यह है कि अगर आप फ्लाइट से पहले मूवी डाउनलोड करना शुरू करते हैं, तो आप सफर में इसे एरोप्लेन मोड में देख पाएंगे, भले ही डाउनलोड पूरा न हुआ हो. यह सुविधा अभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट तक ही सीमित है, हालांकि नेटफ्लिक्स ने कहा है कि वह आने वाले महीनों में आईओएस के लिए इसका परीक्षण करेगा. (Video credit: ANI)
विज्ञापन
विज्ञापन
Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन