Cell Guru :स्मार्टफोन ट्रेंड्स (SmartPhone Trends) आज के शो की खासियत हैं. स्मार्टफोन से सबसे बड़ी उम्मीद 5जी की है. भारत में भी जल्द ही 5G क्रांति देखने को मिलेगी. अब स्मार्टफोन में चार कैमरे वाले फोन आने लगे हैं. लेकिन अब कंपनियों का फोकस वीडियोग्राफी पर रहेगा. कंपनियों का इस साल फोकस फोल्डेबल फोन पर जोर बढ़ेगा. इस साल एलजी और अन्य कंपनियां बेहतर रोलेबल फोन भी आने जा रहा है. प्रीमियम फोन (Premium Phone) में चार्जर की जरूरत खत्म हो सकती है. कई कंपनियां स्मार्टफोन की वायरलेस चार्जिंग पर पूरी तरह निर्भर हो सकती हैं. साथ ही इस साल फोन की कीमत बढ़ने का भी अंदेशा है.
विज्ञापन
विज्ञापन