360 डिग्री साउंड वाले Zebronics के नए साउंडबार Zeb Juke Bar 9850 लॉन्च, जानें प्राइस
Zebronics ने भारत में Zeb Juke Bar 9850 725W साउंडबार को लॉन्च किया है। इसमें 5.2.4 का सराउंड सिस्टम मिलता है, जिसमें डुअल वायरलैस सबवूफर्स खास हैं। साउंडबार में कंपनी ने 5 ड्राइवर लगाए हैं। दावा है कि इसमें 360 डिग्री ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। यह डॉल्बी एटमॉस टेक्नॉलजी से पैक्ड है। इसे मूवीज, म्यूजिक और गेमिंग के लिए बेहतर बताया गया है। दाम 27999 रुपये हैं।