Airtel के 455 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा मिलता है। इसके अलावा 900 फ्री SMS मिलते हैं। अन्य फायदे के तौर पर 2 माह के लिए Prime Video Mobile एडिशन, फ्री Hello Tunes और फ्री Wynk Music समेत अन्य चीजें मिलती हैं।
नया Vi (Vodafone Idea) पोस्टपेड फैमिली प्लान 948 रुपये में दो कनेक्शन्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन, यूज़र्स इस फैमिली पैक में 5 सदस्यों तक को जोड़ सकते हैं, जिसमें उन्हें प्रति नए कनेक्शन के लिए 249 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।