लीक जानकारी के मुताबिक, Vivo X70 Pro+ फोन Vivo X60 Pro+ की तरह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, आगामी फ्लैगशिप फोन में वीवो 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है।
Vivo X60t Pro+ स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन पहले लॉन्च हो चुके Vivo X60 Pro+ के समान है। इन दोनों फोन में मौजूद प्रमुख अंतर रियर कैमरा सेटअप में है। नया फोन 12 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस के साथ आता है।
Vivo X60 सीरीज़ की प्री-बुकिंग आज 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, जबकि फोन की सेल भारत में 2 अप्रैल से शुरू होगी। इन फोन्स के साथ कुछ प्री-बुकिंग ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जैसे HDFC Bank डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का कैशबैग मिलेगा।
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 4,998 (लगभग 56,500 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, फोन के 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 5,998 (लगभग 67,800 रुपये) है, यह क्लासिक ऑरेंज और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है।