इस स्मार्टफोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। यह पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के V40e की जगह लेगा। इसे पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें स्लिम बेजेल्स वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल और Aura लाइट होगी।
Vivo V50e की कैमरा जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ गई है। Vivo V50e में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 कैमरा मिलेगा। यह 1x, 1.5x और 2x जूम और 26 मिमी, 39 मिमी और 52 मिमी फोकल लैंग्थ के साथ सोनी मल्टीफोकल पोर्ट्रेट्स का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन का कैमरा सिस्टम इंडिया-एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर से लैस होगा।