असूस ने अगस्त में भारत में ज़ेनबुक 3 (यूएक्स390यूए) लैपटॉप लॉन्च किया था। इसकी बिक्री अक्टूबर में शुरू होनी थी। हालांकि, अब आखिरकार 27 नंवबर यह लैपटॉप खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
आसुस ने पिछले हफ्ते अपना नया कनवर्टेबल लैपटॉप ज़ेनबुक फ्लिप यूएक्स360 (ज़ेनबुक फ्लिप यूएक्स360सीए) लॉन्च कर दिया। आसुस का यह लैपटॉप 360 डिग्री पर रोटेट हो सकने वाले डिस्प्ले (टैबलेट में बदल जाने वाली) और एक ऑल मेटल बॉडी से लैस है।