हाल ही में अमेरिका के सेन फ्रांसिसको की Turing Robotic Industries कंपनी ने एक ऐसा वाटरप्रूफ हैंडसेट बनाने का दावा किया था जो हैक नहीं हो सकता और टूटेगा भी नहीं। अब इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा किया गया है।
इंजीनियरों ने एक ऐसा स्मार्टफोन डेवलप किया है, जिसे हैक नहीं किया जा सकता। इस डिवाइस को ऐसे मेटल से बनाया गया है जो टाइटेनियम और स्टील से भी ज्यादा मजबूत है। एक तरह से यह स्मार्टफोन टूट भी नहीं सकता यानी अनब्रेकेबल।