हालिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि Samsung आगामी Galaxy S21 पर दो प्रोटोटाइप कैमरा की टेस्टिंग में कर रही है और Smasung Galaxy S21 फोन में अंडर-स्क्रीन कैमरा दिया जा सकता है।
पिछले महीने ही सैमसंग के गैलेक्सी नोट 8 के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन लीक हुए थे। अब गैलेक्सी नोट 8 के बाारे में भरोसेमंद मिंग-शी कुओ ने एक नए इनवेस्टर नोट में ज़िक्र किया है। कुओ का अनुमान है कि आने वाला गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन सैमसंग का पहला डुअल कैमरा हैंडसेट होगा।