Samsung Galaxy Watch Ultra पाएं बिल्कुल फ्री, बस करना होगा ये 'छोटा' सा काम
Samsung Galaxy Watch Ultra फ्री में पाने का मौका मिल रहा है। Samsung हेल्थ ऐप के यूजर्स के लिए वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज की घोषणा की है जो कि 30 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा। चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को 30 दिन की अवधि के अंदर 2 लाख कदम पूरे करने होंगे। प्रतिभागियों को हैशटैग #WalkathonIndia का उपयोग करके Samsung Members ऐप पर अपने पूरे किए गए कदमों की संख्या का स्क्रीनशॉट भी अपलोड करना होगा। सभी जरूरतों को पूरा करने वाले यूजर्स में से तीन लकी विनर्स का चयन होगा।