Samsung ने अपनी नई Galaxy Watch 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो मॉडल्स शामिल हैं - Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic। Samsung Galaxy Watch 8 को 40mm और 44mm वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जो Graphite और Silver कलर ऑप्शन में मिलेंगे। वहीं, Watch 8 Classic सिर्फ 46mm साइज में आया है और Black व White कलर में उपलब्ध होगी। Samsung ने फिलहाल भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया है।